
सेवानिवृत पुलिस कर्मी ने कर लिया था 10 बीघा भूमि पर कब्जा, दर्ज हुई एफआईआर
श्योपुर/मानपुर। तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र में काशीपुरा पटवारी हलका के क्यारपुरा में 10 बीघा से अधिक शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले सेवानिवृत उप निरीक्षक पर पटवारी ने प्रकरण दर्ज कराया है। मानपुर थाना प्रभारी रितुराज सिंह कुशवाह ने बताया कि सेवानिवृत उप निरीक्षक द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जे के मामले में राजस्व विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण धारा 447 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इस भूमि पर था कब्जा
-काशीपुर हलका पटवारी संतोष धाकड़ द्वारा कराई गई एफआईआर मेंं उल्लेख है कि क्यारपुरा गांव के सर्वे नंबर 965 की 2.400 हैक्टेयर सरकारी जमीन पर मुंशी खां पुत्र गाजी खां ने कब्जा कर लिया था। श्योपुर निवासी मुंशी खां ने कब्जाई जमीन पर सरसों की खेती बोई है। यह भूमि जंगल खुर्द में दर्ज है और 29 सितंबर 2022 से सरकारी जमीन पर कब्जा है।
वर्सन
-काशीपुर पटवारी हलका में आने वाले क्यारपुरा गांव की शासकीय भूमि पर सेवानिवृत उप निरीक्षक ने कब्जा करके फसल बोई थी। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर थाना मानपुर में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
मनोज गढ़वाल, एसडीएम-श्योपुर
Published on:
28 Jan 2023 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
