13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : चैन लूटने वालों का इस महिला ने अकेले कर दिया ये हाल, बता दिया महिलायें नहीं होती कमजोर

साहस : महिला ने हथियारबंद लुटेरों से लिया लोहा, महिला प्रोफेसर ने ऑटो से किया पीछा, डरकर गाड़ी छोड़ भागे बदमाश

3 min read
Google source verification
chain snatching news

ग्वालियर। पुलिस सुरक्षा में सेंध लगाते हुए बोलेरो सवार लुटेरों ने सवा घंटे के अंदर दो लूट की वारदातों को अंजाम दे डाला। बेखौफ लुटेरों ने देखा कि पहली लूट करने पर किसी ने नहीं रोका तो उन्होंने दूसरी लूट को अंजाम दिया, लेकिन लूट की शिकार महिला प्रोफेसर बिना डरे साहस दिखाया और लुटेरों के पीछे लग गई। प्रोफेसर को देख बदमाश रवि नगर स्थित मंगल नर्सिंगहोम के पास बोलेरो छोड़कर भाग गए। इसके बाद महिला प्रोफेसर ने पुलिस को फोन कर बुलाया। बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें एक मोबाइल मिल गया। बाकी सामान बदमाश साथ लेकर भाग गए। बोलेरो राजस्थान की है। करीब 20 घंटे बाद पुलिस को फुर्सत मिली तो गेस्ट हाउस में लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला, जिसमें बोलेरो नजर आ गई।

यह भी पढ़ें : बदमाशों ने खुलेआम घरों के बाहर रखे वाहन फूंके, लोगों में दहशत,देखें वीडियो

1. वारदात: पता पूछकर टैक्सी ड्राइवर को लूटा
पहली लूट मंगलवार रात करीब 10 बजे सिरोल थाना क्षेत्र डोंगरपुर में टैक्सी ड्राइवर दीपक चौरसिया के साथ हुई। हुरवली निवासी दीपक डोंगरपुर में मामा के घर रहता है। रात को खाना खाकर वह मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पर घूम रहा था तभी एक सफेद बोलेरो उसके पास रुकी। उसमें से एक युवक नीचे उतरा और उससे मुरार का रास्ता पूछा और बातचीत के दौरान अचानक झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर भागा। उसने पीछा किया तो लुटेरा ने कट्टा दिखा दिया और बोलेरो में बैठकर भाग निकला।

2.वारदात: मंदिर से लौटते में पर्स लूटा

सवा घंटे बाद रात 11.15 पर लुटेरों ने साईं बाबा मंदिर के पास खेरापति रोड पर महिला प्रोफेसर प्रिंयका यादव का पर्स लूट लिया। दिनारा निवासी प्रियंका खेरापति रोड पर किराए से रहती हैं, वह निजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। रात को मां के साथ कैलादेवी मंदिर में दर्शन कर लौट रही थीं। उनके पर्स में तीन मोबाइल, ४ हजार रुपए, सोने के कान के रिंग थे। लुटेरे को भागता देखकर प्रिंयका भी उसके पीछे भागीं। बालाजी गेस्ट हाउस के पास लुटेरे के साथी तैयार थे वह भी गाड़ी में बैठकर भाग निकला। प्रियंका ने भी ऑटो से गाड़ी आरजे 11 जीए 2006 के पीछे लग गईं। बदमाशों ने रवि नगर में गाड़ी मोड़ दी, लेकिन मंगल नर्सिंग होम के पास रास्ता बंद मिला। उधर प्रोफेसर को आता देख लुटेरे गाड़ी छोड़ भाग गए। बोलेरो में दो कारतूस भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें : नाली की मिट्टी हटाने पर चलाई अंधाधुंध गोलियां,एक की मौत,शहर में मची भगदड़,कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

इच्छा थी किसी तरह लुटेरों को पकड़ लूं,,,(जैसा महिला प्रोफेसर प्रियंका यादव ने पत्रिका को बताया)

बदमाशों के के पास हथियार होने का मुझे डर नहीं लगा। मेरे मन में एक ही बात थी कि किसी तरह लुटेरों को पकड़ लूं, इसलिए मैं उनके पीछे भागी। वह बोलेरो में भागे तो मैंने एक ऑटो वाले की मदद लेकर उनकी गाड़ी का पीछा किया। मेरी नजर उनकी गाड़ी पर थी। मैंने देखा बदमाशों ने रवि नगर की तरफ गाड़ी मोड़ी है। मंगल नर्सिंगहोम के पास बदमाश बोलेरो छोड़कर भाग गए। अगर एक भी बदमाश मुझे मिल जाता तो मैं किसी कीमत पर उन्हें नहीं छोड़ती।

महिला बैंक कैशियर की चेन ले भागे नकाबपोश
ग्वालियर।नकाबपोश बाइक सवार लुटेरे बुधवार शाम को महिला बैंक कैशियर की सवा तोले की चेन लूटकर भाग गए। हालांकि महिला ने ऑटो से उनका पीछा भी किया लेकिन लुटेरे तेज रफ्तार में बाइक चलाकर भाग गए। लूट के बाद महिला गोला का मंदिर थाने पहुंची और पुलिस को घटना बताई। महिला को पुलिस कंट्रोल रूम ले जाकर सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो लुटेरे नजर आ गए। लेकिन उनकी बाइक पर नंबर नहीं था। लूट करीब शाम 5.45 पर मुरार इन्क्लेव निवासी अल्का छारी पत्नी दिनेश छारी के साथ हुई। अल्का सेन्ट्रल बैंक की रवि नगर शाखा में बैंक कैशियर हैं। शाम 5 बजे डयूटी खत्म कर वह टेंपो से गोला का मंदिर चौराहा पहुंची तभी वारदात हुई।