
अधिकारी की पत्नी ने पहले झाड़ा रौब फिर बोलीं किसने रोकी है गाड़ी
ग्वालियर। स्कूल वाहनों, होटल, रेस्टोरेंट पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के शनिवार को फिर सडक़ पर उतरने से नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों में हडक़ंप मच गया। शहर के प्रवेश द्वारों पर एक दर्जन न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एक साथ कार्रवाई की। इसकी भनक लगते ही बिना परमिट वाली बसों के चालक बसों को बीच में ही छोड़ कर भाग गए। वहीं स्मार्ट सिटी के सीइओ महीप तेजस्वी की पत्नी हूटर लगी गाड़ी में चिरवाई रोड से जा रही थीं। गाड़ी पर सीइओ भी लिखा हुआ था। कार्रवाई में लगे स्टाफ ने गाड़ी को रोक लिया।
कार में सीइओ नहीं थे,फिर भी उनके पदनाम की पट्टिका लगी है। स्टाफ ने यह जानकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट को दी, उन्होंने गाड़ी के चालक को दस्तावेजों के साथ बुलवाया। इस पर तेजस्वी की पत्नी नाराज हो गईं,वह बोलीं किसने रोकी है गाड़ी। आधे घंटे तक इधर-उधर से फोन होते रहे,लेकिन मोबाइल कोर्ट ने गाड़ी से हूटर निकलवाया और चालान कर उन्हें जाने दिया। जब उन्हें सारा मामला समझ में आया तो वह माफी मांगती हुई निकलीं।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एनएमएस मीणा के निर्देशन में यह कार्रवाई चिरवाई नाका, झांसी रोड थाना क्षेत्र में, गोला का मंदिर तथा पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में पुलिस के सहयोग से की गई। इस दौरान कुल 132 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिसमें 1.76 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। यह जुर्माना बिना परमिट, ओवर लोड, काली फिल्म, हूटर लगी गाडिय़ों सहित अन्य कमियां पाए जाने पर विभिन्न धाराओं में किया गया। अधिकांश वाहनों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुई कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक चली। कार्रवाई के दौरान अवैध उत्खनन में लगे वाहन नजर नहीं आए।
आधा दर्जन स्थानों पर हुई कार्रवाई
पुरानी छावनी में न्यायिक मजिस्ट्रेट मानवेन्द्र सिंह, आशुतोष यादव, शिवांगी श्रीवास्तव ने, गोला का मंदिर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, विनायक गुप्ता तथा पल्लवी बंसल ने एवं चिरवाई नाका व झांसी रोड थाना पर न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह तथा एमएनएच रजवी ने सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों गोपाल सिंह सिकरवार, अभिषेक सिरोठिया आदि के साथ कार्रवाई की। इस दौरान पुरानी छावनी थाना, गोला का मंदिर थाना तथा झांसी रोड थाने का पूरा स्टाफ भी कार्रवाई में सहयोग कर रहा था।
सीइओ तेजस्वी की पत्नी की गाड़ी का चालान
स्मार्ट सिटी के सीइओ महीप तेजस्वी की पत्नी हूटर लगी गाड़ी में चिरवाई रोड से जा रही थीं। गाड़ी पर सीइओ भी लिखा हुआ था। कार्रवाई में लगे स्टाफ ने गाड़ी को रोक लिया। कार में सीइओ नहीं थे, फिर भी उनके पदनाम की पट्टिका लगी है। स्टाफ ने यह जानकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट को दी, उन्होंने गाड़ी के चालक को दस्तावेजों के साथ बुलवाया। इस पर तेजस्वी की पत्नी नाराज हो गईं, वह बोलीं किसने रोकी है गाड़ी। आधे घंटे तक इधर-उधर से फोन होते रहे, लेकिन मोबाइल कोर्ट ने गाड़ी से हूटर निकलवाया और चालान कर उन्हें जाने दिया। जब उन्हें सारा मामला समझ में आया तो वह माफी मांगती हुई निकलीं।
भिंड रोड पर बसों में 10 से 25 सवारियां अधिक मिलीं
मोबाइल कोर्ट द्वारा गोला का मंदिर पर कार्रवाई के दौरान भिंड जाने व उधर से आने वाली बसों को चेक किया गया तो हर बस में 10 से 25 सवारियां तक अधिक थीं। इन सभी वाहनों पर जुर्माना किया गया। वहीं कुछ बस वालों ने सवारियों को आगे कर यह जताने की कोशिश की कि उनकी परीक्षा है, इसलिए उन्हें जल्दी जाने दिया जाए, लेकिन जुर्माना देने के बाद ही वे आगे जा सकीं।
सबसे ज्यादा गोला का मंदिर पर जुर्माना
मोबाइल कोर्ट द्वारा गोला का मंदिर पर कार्रवाई के दौरान सबसे ज्यादा 83 हजार 300 रुपए का जुर्माना किया गया। यहां 40 प्रकरण दर्ज किए गए। पुरानी छावनी पर 32 वाहनों पर कार्रवाई कर 38,700 रुपए जुर्माना किया गया। चिरवाई नाका पर 25,700 रुपए जुर्माना, किया गया तथा 25 प्रकरण दर्ज किए गए। झांसी रोड थाने पर 35 मामले दर्ज कर 29,100 रुपए जुर्माना वसूला गया।
दर्शन के लिए जाना है, छोड़ दो गाड़ी
पुरानी छावनी थाने पर कार में एक परिवार जा रहा था, प्राइवेट वाहन होने से उसकी जांच की तो गाड़ी के ड्राइवर के पास मूल दस्तावेज ही नहीं थे। गाड़ी को खड़ा करवा दिया तो सवारियां बोलीं कि उन्हें मंदिर में जाना है, इस पर न्यायाधीश ने कहा कि हम उन्हें मंदिर जाने से नहीं रोक रहे हैं, चालक जुर्माना भरे और जाए। इसके बाद जुर्माना भरा गया और कार को जाने दिया गया।
सर्च लाइट भी निकलवाई
चिरवाई नाके पर कुछ वाहनों को सर्च लाइट होने पर पकड़ा गया तथा उन पर जुर्माना भी किया गया। इसके अलावा नंबर प्लेट पर पद नाम लिखे होने पर भी चालान किए गए।
Published on:
01 Sept 2019 12:08 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
