
बच्चों ने गीत, गजल और भजन की प्रस्तुति देकर मोहा मन
ग्वालियर.
आइटीएम ग्लोबल स्कूल में इंटर स्कूल म्यूजिक कॉम्पीटिशन ‘ला म्यूजिका-2023’ का आयोजन हुआ। मंच पर शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किसी ने सुमधुर सुगम संगीत की प्रस्तुति दी तो किसी ने शास्त्रीय गायन को बखूबी पेश किया। बच्चों ने अपने गायन और वादन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने गीत, गजल, भजनों को अपने ही अंदाज में प्रस्तुत किया। वहीं वादन में स्टूडेंट्स ने कीबोर्ड, गिटार, बेस गिटार, ड्रम, क्लेप बॉक्स की अनुपम प्रस्तुति दी। कॉम्पीटिशन में निर्णायक के रूप में गौतम भारती एवं रोहित तिवारी मैहर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शहर एवं आसपास के जिलों के 32 स्कूलों ने अपनी आमद दर्ज कराई। इस कॉम्पीटिशन में 96 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लेकर मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भारतीय संस्कृति से बच्चों को जोड़े रखना कॉम्पीटिशन का उद्देश्य
स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सुजश भट्टाचार्य ने कहा कि म्यूजिक कॉम्पीटिशन का उद्देश्य स्टूडेंट्स को भारतीय कला संस्कृति से जोड़े रखना है। इस आयोजन के माध्यम से स्टूडेंट्स में छुपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। क्योंकि जब तक स्टूडेंट्स में झिझक रहेगी तब तक वह अपने अंदर छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।
ये रहे विनर
सोलो इंडियन लाइक वॉकल म्यूजिक में प्रथम स्थान निकुंज शांडिल्य, द्वितीय शिवम सिंह, तृतीय स्थान मान्या श्रीवास्तव का रहा। इसी प्रकार सोलो वेस्टर्न वोकल म्यूजिक में प्रथम स्थान संस्कृति मिश्रा, द्वितीय आर्ना श्रीवास्तव, तृतीय स्थान अशंसा सिंह, मोक्ष शर्मा का रहा। सोलो इंडियन क्लासिकल वॉकल में प्रथम श्रेष्ठा निरंजन, द्वितीय वासु पाठक, तृतीय स्थान जैतृ शर्मा का रहा।
Published on:
06 Aug 2023 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
