17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का कहर चंबल : संभाग के इन जिलों में टोटल लॉकडाउन, सब्जी-दूध की दुकानें भी बंद

मध्यप्रदेश में हर रोज बढ़ रही हैं कोरोना पॉजिटिव की संख्या

3 min read
Google source verification
COVID-19 : complete lockdown in madhya pradesh

कोरोना का कहर चंबल : संभाग के इन जिलों में टोटल लॉकडाउन, सब्जी-दूध की दुकानें भी बंद

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में तेजी से फेल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थय विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। साथ ही चंबल में अब और सख्ती कर दी है। ग्वालियर में चार दिन से बंद टोटल लॉकडाउन को एक दिन के लिए खोला गया। लेकिन जब देखा कि जनता की भीड़ बढ़ती ही जा रही है तो प्रशासन ने इसे तीन दिन और बंद कर दिया है। जिससे लोगों में अब दहशत सी मच गई है। वहीं चंबल के शिवपुरी मुरैना और भिण्ड में भी टोटल लॉकडाउन किया गया है।

पुलिस की भीड़ पर रही दिनभर नजर
शिवपुरी में प्रशासन ने सख्ती करते हुए शहर को टोटल लॉकडाउन रखा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रखी है। सब्जी से लेकर दूध तक की दुकानें बंद रहीं। मेडिकल स्टोर खोलने की छूट थी, लेकिन उन्होंने भी दुकानें नहीं खोली। कलेक्टर व एसपी ने बाजार में दवा का छिडक़ाव खुद भी किया, वहीं नपा की टीमों ने भी कॉलोनी-मोहल्लों में दस्तक दी। पुलिस की गाडिय़ां सुबह से ही शहर में घूम रही थी। लोगों को चेतावनी दी कि अगर कोई बाहर निकला तो धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा। प्रशासन और नपा के अमले ने ट्रैक्टर टैंकर सहित फायर बिग्रेड की मदद से शहर को सेनेटाइज किया। संकरी गली-मोहल्लों में पीठ पर केन बांधकर दवा का छिडक़ाव किया गया।

हॉकर्स को पड़ी लाठियां, 75 पर केस दर्ज
भिण्ड में लॉकडाउन का मिला-जुला असर रहा। सुबह सब्जी, फल आदि रोजमर्रा की चीजें बेचने का पास बनवाने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच गए। इनमें कुछ मांस, क्रॉकरी और चूड़ी बेचने वाले व्यापारी भी थे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडऩे से अधिकारियों के हाथ पंाव फूल गए। पुलिस ने लाठियां भांज कर इनको भगाया। दूसरी ओर रविवार सुबह 4.30 बजे एसडीएम मोहम्मद इकबाल थोक सब्जी मंडी बंगला बाजार पहुंच गए और बिना पास के किसी को एंट्री नहीं दी। वहीं रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए विभिन्न इलाकों में 60 लोगों को पकडकऱ उनके खिलाफ धारा 188 और 151 के तहत कार्रवाई की गई। देहात थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे 15 लोगों पर केस दर्ज किए गए। आलमपुर कस्बे में इंदौर से आए 13 लोगों को आइसोलेट किया गया।

12 जांच रिपोर्ट में कोई पॉजीटिव नहीं
कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार का दिन मुरैना के लिए सुकून वाला रहा। 12 नई जांच रिपोर्ट में कोई भी पॉजीटिव नहीं है, लेकिन बरेठा दंपती का दूसरा सैंपल भी पॉजीटिव आया है। ऐसे में जिलेभर में बरेठा परिवारों का सर्वे करा रहे हैं। पोरसा जनपद पंचायत क्षेत्र में 192 परिवार व 991 सदस्य सामने आए हैं। कोरोना पॉजीटिव वार्ड 47 में हेल्थ सर्वे को रविवार को कलेक्टर प्रियंका दास, सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल व आयुक्त ननि अमरसत्य गुप्ता ने क्रॉस चेक किया। प्रशासन ने रविवार को शहर में मुनादी कराई है कि वार्ड 47 में कोई परिवार चेकअप कराने से छूट गया है तो वह स्वयं करवा ले। कैलारस में क्वारंटाइन किए गए अफजल खान पर प्रकरण दर्ज किया है। लोगों ने उसे घर के बाहर घूमते हुए देखा था।