ग्वालियर

ठंड में तेजी से बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक से मौत के आंकड़े, अस्पतालों में बढ़ी ह्रदय रोगियों की भीड़

मध्य प्रदेश में ग्वालियर में सर्दी का सितम, शहर में हार्ट अटैक से अबतक 6 से अधिक लोगों की मौत, अस्पतालों में ह्रदय रोग से संबंधित मरीजों की लगी भीड़।

2 min read
ठंड में तेजी से बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक से मौत के आंकड़े, अस्पतालों में बढ़ी ह्रदय रोगियों की भीड़

उत्तर भारत की ओर से चल रही सर्द हवाओं के चलते मध्य प्रदेश के ग्वालियर - चंबल संभाग में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। टंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, कई इलाकों में घरों के बाहर रात में खड़े वाहनों पर बर्फ तक जम रही है। इसी के साथ ये कड़ाके की ठंड यहां के लोगों के लिए भी जानलेवा साबित होने लगी है। आलम ये है कि, ठंड की तीव्रता के चलते ग्वालियर में हार्ट अटैक से आधा दर्जन से अधिक लोगों की जांच भी जा चुकी है। वहीं, जिले के सरकारी अस्पतालों में भी हार्ट पैशेंट्स की संखाया लगातार बढ़ रही है।


आपको बता दें कि, ग्वालियर में इन दिनों सर्दी का सितम लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। आलम ये है कि, राह चलते लोगों को अचानक से हार्ट अटैक आ रहे हैं। साथ ही, समय पर इलाज न मिल पाने के कारण कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय समूह के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राम रावत के अनुसार, ग्वालियर अंचल में कड़ाके की सर्दी के चलते ओपीडी समेत अस्पताल में हृदय रोग से संबंधित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। डॉ राम रावत के अनुसार, ठंड के कारण हार्ट अटैक के मामलों में 50 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हुई है, जो बेहद चौंकाने वाली बात है।


संभाग में ठंड का सितम

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर चंबल संभाग में जनवरी माह में ठंड का प्रकोप सबसे अधिक है। सोमवार रात में भी ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री दर्ज किया गया है। बीते दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो वो इस प्रकार हैं-

न्यूनतम तापमान

-2.9 डिग्री 17 जनवरी
-2.5 डिग्री 16 जनवरी
-5.1 डिग्री 15 जनवरी
-14.2 डिग्री 14 जनवरी
-12.01 डिग्री 13 जनवरी
-10.03 डिग्री 12 जनवरी
-7.4 डिग्री 11 जनवरी
-6.3 डिग्री 10 जनवरी
-4.5 डिग्री 09 जनवरी
-3.2 डिग्री 08 जनवरी
-2.6 डिग्री 07 जनवरी

Published on:
17 Jan 2023 09:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर