13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश रंगीला, रंगीला…देश मेरा रंगीला….

- बाल कलाकार अवार्ड प्रतियोगिता में हुए एकल नृत्य व गायन के फाइनल

less than 1 minute read
Google source verification
देश रंगीला, रंगीला...देश मेरा रंगीला....

देश रंगीला, रंगीला...देश मेरा रंगीला....

ग्वालियर. महानगर ग्वालियर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है उनका हौंसला बढ़ाने की। यह काम बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था बखूबी कर रही है। यह बात मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने व्यापार मेला रंगमंच पर चल रही बाल कलाकार अवार्ड प्रतियोगिता में कही।
इससे पहले अग्रवाल ने अध्यक्षता कर रहीं वंदना भूपेंद्र प्रेमी व अन्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। शुक्रवार को हुई गायन प्रतियोगिता में गौरी पंडित ने मेरे ढोलना... पर सुरताल की शानदार प्रस्तुति दी। नृत्य प्रतियोगिता में मांशवी पाठक ने घर मोरे परदेशिया..., दिशा सक्सेना ने जमुना के तट पे..., अनुष्का सोनी ने कमरिया हिला..., प्राची शर्मा ने देश रंगीला..., आराध्या ने दिलबर-दिलबर... गाने पर मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। अपूर्व शर्मा ने मुस्कुराने की वजह तुम हो... पेश किया। संध्या बापट ने गायन और जाहन्वी अग्रवाल व आशीष चौहान ने नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।
पुरस्कार वितरण शनिवार को
बाल कलाकार अवार्ड-2020 प्रतियोगिता में 11 जनवरी शनिवार को सुबह 10 बजे से समूह नृत्य व गायन के फाइनल होंगे। इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मुन्नालाल गोयल होंगे।