
Dussehra 2019 : ज्योतिरादित्य ने शाही पंरपरा के अनुसार देवघर में की पूजा, देखें वीडियो
ग्वालियर। दशहरे के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जय विलास पैलेस में सिंधिया राज परिवार के अनुसार मंगलवार की सुबह विशेष पूजा अर्चना की। वे सिंधिया घराने के परंपरा के मुताबिक पारंपरिक वेशभूषा में आए थे। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां बता दें कि सिंधिया घराने में दशहरे का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। शाम को शमी पूजा के साथ ही दशहरे के दूसरे दिन भी सिंधिया पैलेस में मेल मुलाकात का सिलसिला चलेगा। इस दौरान शमी के पत्ती (सोना पत्ती) वितरित करने की भी परंपरा निभाई जाएगी।
इससे पहले सुबह ज्योतिरादित्य ने अपनी शाही पंरपरा के अनुसार दशहरे की पूजा की। वे सुबह गोरखी बाड़ा स्थित देवघर पहुंचे,जहां उन्होंने दशहरा की विशेष पूजा की। इस दौरान ने अपने पांरपरिक भेष-भूषा में दिखाई दिए। इसके बाद वह शाम को मांढरे की माता के मंदिर के पास वाले मैदान में शमी पूजन करेंगे। इस दौरान सिंधिया परिवार और मराठा सरदारों के परिवार मौजूद रहेंगे। सिंधिया शाहर परिवार में शमी पूजन की पंरपरा करीब 200 सालों से चली आ रही है।
वहीं दशहरे के मौके पर पूरे शहर में पूरे उल्लास के साथ यह त्योहार मनाया जा रहा है। पुलिस लाइन में एसपी नवनीत भसीन ने शस्त्रों का विधि विधान से पूजा अर्चना कर दशहरा मनाया तो वही इस बार भी आरएसएस का पथ संचलन फुल पैंट में निकाला गया। इसके अलावा शहर के घरों में शस्त्रों व वाहनों का पूजन किया गया। अच्छाई पर बुराई की जीत का प्रतीक दशहरा इस बार शहर में कुछ खास दिखाई दे रहा है।
एसपी ने शस्त्र पूजे और किया फायर
पुलिस का दशहरा उत्सव पुलिस लाइन में एसपी नवनीत भसीन के मुख्य आतिथ्य में किया। इस दौरान एसपी ने शस्त्रों की पूजा की और हवाई फायर कर दशहरा उत्सव मनाया। कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।
यहां जलेगा रावण
शहर में जगह जगह रावण के साथ मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा। शहर का सबसे बड़ा रावण छत्रीमंडी मैदान में किया जाएगा। इसके अलावा थाटीपुर मैदार, हजीरा, मुरार सहित कई क्षेत्रों में भी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
Updated on:
08 Oct 2019 03:07 pm
Published on:
08 Oct 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
