2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुजुर्ग व बच्चों के राशन में रोडा नहीं बनेगी ई केवाइसी, सत्यापन के बाद पर्ची जारी होगी

बच्चे व बुजुर्गों के राशन में अब ई केवाईसी रोडा नहीं बन सकेगी। राज्य शासन ने 5 साल तक के बच्चे व 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों की भी राशन पर्ची जारी करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन राशन पर्ची जारी करने से पहले हितग्राही का सत्यापन करना होगा कि उसका अंगूठा नहीं लग रहा है।

2 min read
Google source verification
pds

pds

बच्चे व बुजुर्गों के राशन में अब ई केवाईसी रोडा नहीं बन सकेगी। राज्य शासन ने 5 साल तक के बच्चे व 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों की भी राशन पर्ची जारी करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन राशन पर्ची जारी करने से पहले हितग्राही का सत्यापन करना होगा कि उसका अंगूठा नहीं लग रहा है। इस रिपोर्ट के बाद ही राशन मिलेगा। ज्ञात है कि आधार से ई केवाईसी नहीं होने की वजह से इनका राशन बंद हो गया था। इस कारण शिकायतें बढ़ गई थी। सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई में भी शिकायतें कर रहे थे।

दरअसल खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने के लिए हितग्राही की आधार से ई केवाईसी करने का आदेश दिया। दुकान व घर-घर जाकर आधार से हितग्राही का सत्यापन किया गया। अलग-अलग श्रेणी में हितग्राही का सत्यापन हुआ। 92 फीसदी सत्यापन होने पर 38 हजार हितग्राही बाहर हो गए, लेकिन 45 हजार बच्चे व 12 हजार बुजुर्गों का राशन रुक गया था। क्योंकि आधार में इनके फिंगर नहीं थे। इसके चलते सत्यापन नहीं हुआ। जून के वितरण में इनका राशन रुक गया। राशन रुकने पर लोगों की शिकायत बढ़ गई थी। इसके चलते विभाग ने राज्य शासन से अभिमत मांगा। पूरी परेशानी से अवगत भी कराया। इसके शासन ने राशन पर्ची जारी करने के निर्देश दिए हैं।

94 फीसदी लोगों ने लिया अपना राशन

इस बार तीन महीने का राशन एक साथ दिया गया है। 94 फीसदी राशन ले चुके हैं। 31 अगस्त तक का राशन मिल चुका है। नया आवंटन सितंबर में आएगा।

परिवार के मुखिया का अंगूठा लगने के बाद सभी सदस्यों का राशन मिल जाता है। हर सदस्य को दुकान पर अंगूठा लगाने के लिए नहीं आना पड़ता है।

एक व्यक्ति को दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल दिया जा रहा है।

जन्म से ही बच्चा राशन का हकदार हो जाता है, क्योंकि उसका नाम परिवार में जुड़ जाता है।

55 फीसदी आबादी ले रही है राशन

जिले में 11 लाख 55 हजार 212 हितग्राही राशन ले रहे हैं। 2011 जनसंख्या की तुलना में 55 फीसदी आबादी फ्री का राशन ले रही है। जिन लोगों के नाम राशन पर्ची जारी हो रही है, आयुष्मान कार्ड आसानी से मिल जाता है।