scriptअब ट्रेन में सबको मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम | Economy coaches will be installed in trains | Patrika News
ग्वालियर

अब ट्रेन में सबको मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम

ग्वालियर अहमदाबाद, चंबल, बुंदेलखंड व रतलाम इंटरसिटी में लगाए जाएंगे इकोनॉमी कोच…..

ग्वालियरDec 28, 2023 / 01:55 pm

Ashtha Awasthi

_128125796_train2.jpg

Economy coaches

ग्वालियर। नए साल में ग्वालियर से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। यहां से चलने वाली चार ट्रेनों में रेलवे स्लीपर कोच को हटाकर उनकी जगह एसी इकोनॉमी कोच लगा रही है, जबकि इन ट्रेनों में स्लीपर कोच में काफी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। ऐसी स्थिति में स्लीपर कोच कम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए रेलवे ने नए कोच लगाने की व्यवस्था करना शुरू कर दी है। यहां पर अधिकांश कोच झांसी से आना है।

जनवरी में ऐसे लगेंगे इकोनॉमी कोच

ग्वालियर से चलने वाली ग्वालियर अहमदाबाद एक्सप्रेस में 10 जनवरी से दो स्लीपर कोच कम करके इसमें दो इकोनॉमी कोच लगाए जा रहे है। अब इस ट्रेन में अब चार से बढकऱ छह इकोनॉमी कोच हो जाएंगे। चंबल एक्सप्रेस में 6 जनवरी से दो स्लीपर हटाकर इसमें दो इकॉनॉमी जुड़ेगे। इस ट्रेन में अब इकोनॉमी बढकऱ तीन कोच हो जाएंगे। ग्वालियर रतलाम इंटरसिटी में 8 जनवरी से दो स्लीपर कोच कम करके दो इकोनॉमी बढ़ेंगे। इस ट्रेन में अभी एक इकोनॉमी कोच लगा हुआ है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस में 5 जनवरी से एक स्लीपर कोच कम करके पहला इकोनॉमी कोच लगेगा। वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस में 30 जनवरी से एक और इकोनॉमी कोच लगेगा।

शाम को आने वाली वंदे भारत और शताब्दी रात 12 बजे के बाद आई

कोहरे के चलते इन दिनों ट्रेनों का बुरा हाल हो गया है। हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी जैसी ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। बुधवार को शाम को आने वाली वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से न चलकर रात 12 बजे के बाद पहुंची।

इसके चलते यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म पर देर रात तक रही। वहीं लंबे रूट की ट्रेनों का तो काफी बुरा हाल है। इसमें से कुछ ट्रेनें तो 10 से 12 घंटे तक लेट आ रही है। बुधवार को निजामुद्दीन से आने वाली शताब्दी 4.20 घंटे, केरला एक्सप्रेस 13 घंटे, स्वर्ण जयंती 4.10 घंटे, पंजाब मेल 4.15 घंटे, मंगला एक्सप्रेस 3 घंटे, छतीसगढ़ 6.20 घंटा, सचखंड एक्सप्रेस 14 घंटा, उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस 3.45 घंटे, समता 2 घंटे की देरी से आई।

फ्लाइट तक रही लेट

कोहरे के चलते ट्रेनों के साथ फ्लाइट भी लेट चल रही है। बुधवार को मुंबई से आने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से आई। वहीं पिछले तीन चार दिनों से फ्लाइटें भी देरी से चलने से यात्री परेशान हो रहे है।

Hindi News/ Gwalior / अब ट्रेन में सबको मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो