ग्वालियर

मुरैना से लूट करने घुसे , पब्लिक ने फोटो खींचे पुलिस को भेजे दो गिरफ्तार

डबल मर्डर में आरोपी दोनों लुटेरे, एक आरोपी बेल जंप कर फरार

2 min read
मुरैना से लूट करने घुसे , पब्लिक ने फोटो खींचे पुलिस को भेजे दो गिरफ्तार

ग्वालियर। मुरैना से शहर में घुसकर लूट करने आए दो लुटेरे पब्लिक की सजगता से पुलिस के हाथ में आए हैं। दोनों पर मुरैना में डबल मर्डर, लूट समेत कई अपराध हैं। एक बदमाश हत्या के केस में बेल जंप का वांटेड है। मुरैना पुलिस एक नजर में पहचान लेगी, इसलिए ग्वालियर में अपराध करने की फिराक में थे। दोनों से दो तमंचे, 10 कारतूस और बाइक मिली है।

निरावली ( पुरानी छावनी) हाइवे पर रात 11:30 बजे सत्यवीर गुर्जर और राजकुमार गुर्जर निवासी तिलौंधा ( मुरैना ) का बाइक से घूमते हुए फोटो पुलिस अधिकारियों के मोबाइल पर लोगों के जरिए पहुंचा। फोटो भेजने वाले ने साथ में मैसेज भी लिखा दोनों गुंडों ने रविवार रात हाइवे पर राहगीर को गनप्वाइंट पर लूटने की कोशिश की थी। लेकिन वह भाग गया तो बच गया। इनपुट पर पुलिस ने दोनों के ढाबे पर टाइम पास करते दबोच लिया।
मुरैना पुलिस पहचानती, इसलिए यहां घुसे

लुटेरे सत्यवीर और राजकुमार ने खुलासा किया 4 साल पहले तिलौंधा मुरैना में डबल मर्डर किया था। उसमें पकडे गए थे। फिर जमानत पर छूट गए। राजकुमार तो बेल जंप कर फरार है। मुरैना पुलिस एक नजर में पहचान लेगी इसलिए वहां वारदात नहीं कर रहे हैं। ग्वालियर में कोई नहीं पहचानता है तो दो दिन से हाइवे पर लूट करने की कोशिश में घूम रहे थे।
नहीं रूकी अपराधियों की घुसपैठ

पड़ोसी जिले और राज्यों के अपराधियों की घुसपैठ नहीं थम रही है। पिछले एक महीने में नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक में यूपी के गैग के अलावाा बीएड परीक्षा में सॉल्वर बुकिंग में बिहार के भाई बहन का गिरोह पकडा गया है। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों से हथियार और नशा तस्करी का कारोबार लगातार चल रहा है।
संगीन अपराधों का खुलासा

दोनों लुटेरों से दो कटटे और 10 कारतूस और बाइक का लॉक तोडऩे का औजार मिला है। जाहिर है दोनों बदमाश संगीन अपराध के इरादे से शहर में आए थे। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसमें कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं।
ऋषिकेश मीणा एएसपी सेंट्रल सर्किल

Published on:
16 Mar 2023 02:43 am
Also Read
View All

अगली खबर