script

थर्ड क्लास सब इंजीनियर निकला काली कमाई का बादशाह

locationग्वालियरPublished: Jul 10, 2021 08:10:48 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

पीडब्ल्यूडी के प्रभारी एसडीओ के यहां ईओडब्ल्यू का छापा, 29 साल की नौकरी में जितना वेतन लिया उससे कई गुना संपत्ति मिली

gwalior_eow.jpg

ग्वालियर. लोक निर्माण विभाग के तृतीय श्रेणी सब इंजीनियर (मूल पद) और वर्तमान प्रभारी एसडीओ रवींद्र सिंह कुशवाह के पास करोड़ों की काली कमाई मिली है। ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार सुबह एसडीओ के डीबी सिटी स्थित निजी आलीशान बंगले पर छापा मारा।

यहां से भोपाल में एक फ्लैट, ग्वालियर की पॉश कॉलोनी में मकान-दो फ्लैट, डबरा और बिलोआ में करीब 60 बीघा कृषि भूमि के दस्तावेज बरामद हुए हैं। घर में साढ़े तीन लाख रुपए नकद, करीब नौ लाख रुपए कीमत के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। ग्वालियर के सब डिवीजन 2 में पदस्थ प्रभारी एसडीओ रवींद्र सिंह को 1992 से अभी तक करीब 90 लाख रुपए वेतन के रूप में मिले होंगे, जबकि संपत्ति कई गुना ज्यादा है।

अकूत संपत्ति का मालिक
* डीबी सिटी में तीन मंजिला बंगला। इसे खरीदकर दुबारा बनवाया गया। अनुमानित कीमत चार करोड़।
* पारसविहार कॉलोनी नाका चंद्रवदनी में तीन मंजिला मकान, दो फ्लैट की बुकिंग के दस्तावेज।
* भोपाल में एक फ्लैट और डबरा में दो मकान के दस्तावेज।
* डबरा के समूदन में साढ़े छह बीघा कृषि भूमि, बिलौआ में 50 बीघा कृषि भूमि।
* एक लग्जरी कार एक बाइक, दो स्कूटर
* साढ़े तीन लाख नकद, नौ लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर
* कई बैंक खाते, एलआइसी में निवेश संबंधी दस्तावेज मिले।

मय सबूत शिकायत
शिकायतकर्ता ने ईओडब्लू को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने काली कमाई के तमाम सबूत भी सौंपे थे। जांच के बाद ईओडल्ल्यू ने प्रकरण पंजीयद्ध किया। कोर्ट से सर्च वारंट लेकर शुक्रवार को अलसुबह एसडीओ के निजी बंगले पर छापा मारा।

सो रहा था परिवार
ईओडब्ल्यू डीएसपी एसके चतुर्वेदी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह कुशवाह टीम के साथ एसडीओ के सिरोल रोड स्थित डीबी सिटी स्थित आवास पर पहुंचे। तब एसडीओ और परिवार सोकर नहीं उठा था। टीम ने घर में दस्तक के साथ ही परिवार के सदस्यों को उठाया और कमरों की तलाशी शुरू कर दी। ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह के अनुसार संपत्ति, दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/https://dai.ly/x82kt4v

ट्रेंडिंग वीडियो