
BAIJATAL
स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा 28 अप्रेल से होगा आयोजन
स्मार्ट सिटी और नगर निगम की ओर से बैजाताल पर कल्चरल प्रोग्राम की शुरुआत 28 अप्रेल से होने जा रही है। इसमें गायन, वादन, नृत्य, नाट्य विधा को मंच दिया जाएगा। इसकी टाइमिंग शाम 7 बजे से रात 9.30 बजे तक रखी जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य शहर में संगीत के प्रति सकारात्मक माहौल बनाना और लोगों को मॉन्यूमेंट्स से जोडऩा है। यह आयोजन हर संडे होगा। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। हर संडे ऐसे एक कलाकार को जोड़ जाएगा, जो ग्वालियर के हो और मेट्रो सिटीज में शहर का नाम रोशन कर रहे हों।
शहर के कलाकारों को भी मिलेगा मंच
बाहर के कलाकारों के साथ ही इस आयोजन में शहर की प्रतिभाओं को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए एक टीम बनाई जाएगी, जो ऐसे कलाकारों का जजमेंट करेगी। इसके बाद उन्हें मंच दिया जाएगा। ये प्रतिभाएं सिंगिंग, डांसिंग एवं नाट्य विधा से संबंधित होंगे। यहां सभी परफॉर्मेंस ट्रेडिशनल थीम पर ही होंगी।
शुभारंभ पर आ सकते हैं पियूष मिश्रा व जावेद अख्तर
स्मार्ट सिटी और नगर निगम की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शहर की प्रतिभाओं को मोटिवेट करने के लिए यही के कलाकारों को बुलाया जाएगा, जो अब बड़ा नाम बन चुके हैं। इनमें बॉलीवुड एक्टर पियूष मिश्रा, जावेद अख्तर, मीत ब्रदर्स, कार्तिक आर्यन आदि शामिल हैं।
बढऩे लगी बैजाताल की रौनक
स्मार्ट सिटी द्वारा बैजाताल पर रिनोवेशन वर्क पहले ही हो चुका था। अब उसमें कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बैजाताल पर पानी भरा जा चुका है। लाइटिंग की व्यवस्था की जा चुकी है, लेकिन अभी और कुछ लाइट्स लगना बाकी है। शाम के समय यहां का माहौल अलग ही नजर आता है।
खास होगा सिटिंग अरेंजमेंट
कल्चरल प्रोग्राम देखने के लिए स्टेज के सामने स्थित सीढिय़ों पर रेड कॉर्पेट बिछाया जाएगा, जहां से लोग संगीत का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही आगे की तरफ कुछ चेयर्स रखी जाएंगी, जो वीआईपी व्यवस्था होगी। पानी भरे बैजाताल पर प्रस्तुतियां होने पर तैरता हुआ रंगमंच सा प्रतीत होगा।
वर्जन
बैजाताल पर कल्चरल प्रोग्राम की शुरुआत 28 अप्रेल से होने जा रही है। शहर में संगीत का माहौल बनाने और हेरिटेज से परिचित कराने के लिए यह शुरुआत की जा रही है, जो हर संडे को होगी।
महीप तेजस्वी, सीईओ, स्मार्ट सिटी
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर एवं बाहर के कलाकारों को मौका दिया जाएगा। इसके लिए बैजाताल को और भी खूबसूरत बनाया गया है। 28 अप्रेल के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
संदीप माकिन, कमिश्नर, नगर निगम
कार्यक्रम में शहर एवं बाहर के कलाकारों को मौका दिया जाएगा। इसके लिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर किसी बड़े कलाकार को शामिल करने का प्लान है।
पंकज शर्मा, इवेंट मैनेजर
Published on:
20 Apr 2019 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
