ग्वालियर

अजब गजब : अंडे चोरी करने के आरोप में ऑटो ड्राइवर पर FIR, जानिए पूरा मामला

4000 अंडे लेकर गायब हुआ ऑटो वाला...पुलिस में दर्ज हुई शिकायत...  

2 min read

ग्वालियर. ग्वालियर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है यहां एक ऑटो ड्राइवर पर अंडे चोरी करने के आरोप में पुलिस ने FIR दर्ज की है और उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि एक कॉन्ट्रेक्टर ने एयरफोर्स मे अंडे सप्लाई करने के लिए 4000 अंडे खरीदकर एक ऑटो में रखवाए थे लेकिन ऑटो ड्राइवर अंडों को लेकर रास्ते से ही गायब हो गया। कॉन्ट्रेक्टर ने उसकी तलाश की और जब उसका पता नहीं चला तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

ये है पूरा मामला
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि एयरफोर्स में अंडे सप्लाई करने के लिए कॉन्ट्रेक्टर निजामुद्दीन खान ने शनिवार को बाजार से 4000 अंडे खरीदे थे। अंडे एयरफोर्स तक पहुंचाने के लिए उन्होंने एक लोडिंग ऑटो को किराए पर लिया और पैसों की बात होने के बाद लोडिंग ऑटो में सभी 4000 अंडे रखवा दिए। लोडिंग ऑटो वाले को एयरफोर्स अंडे पहुंचाने के लिए कहकर कॉन्ट्रेक्टर अपनी बाइक से ऑटो के आगे आगे निकल गए। लेकिन कुछ देर बाद ऑटो रास्ते से ही गायब हो गया। कॉन्ट्रेक्टर ने ऑटो की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला जिसके बाद कॉन्ट्रेक्टर निजामुद्दीन खान पुलिस थाने पहुंचे और अंडे चोरी होन की FIR दर्ज कराई।


पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया कि यह मुरार थाने के अंतर्गत घटना हुई है। फरियादी एयरफोर्स में अंडे की सप्लाई करते हैं। उन्होंने शनिवार को 4000 अंडे खरीदकर एक ऑटो में लोड कराकर आगे निकल गए, इसी बीच ड्राइवर अंडे लेकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। ऑटो ड्राइवर का नाम मुकेश शर्मा बताया जा रहा है जो कि मुरार का रहने वाला है।

Published on:
11 Dec 2022 07:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर