14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान के रसोई घर में आग लगने से बीस हजार का सामान जलकर खाक

जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हिम्मतपुर में होली के दिन हरिक्रष्ण पाल पुत्र रामदयाल पाल के रसोई घर मे आग लगने से बीस हजार का

2 min read
Google source verification
fire in house

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हिम्मतपुर में होली के दिन हरिक्रष्ण पाल पुत्र रामदयाल पाल के रसोई घर मे आग लगने से बीस हजार का सामान जलकर खाक हो गया है। जानकारी के मुताबिक आग उस समय लगी जब हरिक्रष्ण पाल एवं उसकी पत्नी शाम पांच बजे अपने खेत पर काम कर रहे थे एवं हरिक्रष्ण की लडकी अस्मीता उम्र 8 बर्ष घर पर थी।

यह भी पढ़ें: कार में युवक ने लगाई आग,लोगों में मची अफरा तफरी,कैमरे में कैद हुई घटना

रसोई घर मे आग लगते ही अस्मीता जोर जोर से चिल्लाने लगी। अस्मीता की आवाज सुनकर हिम्मतपुर बस स्टैन्ड पर खडे ग्रामीण ,गरीबदास जाटब, अनूप,जाटव, शम्भू जाटब,एवं, रामनिवास जाटब दौड़कर घटना स्थल पर पहुचे जब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था और आग की इतनी तेज लपेटे जल रही थी कि कोई नजदीक नही पहुंच पा रहा था।

यह भी पढ़ें: यह है एमपी में हत्या का मास्टरमाइंड,इसकी कुंडली पढ़ कांप जाएंगी आपकी रुह

जब तक किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक रसोई घर मे रखा सामान चार रजाईं, दो गद्दे, एवं तखत, दो खटिया, एक जोडी लकडी का गेट, 50 किलो आटा, 10 किलो चावल, 8 किलो दाल ,5 किलो बेशन, 4 किलो नमक , 1 किलो धनिया, 10 किलो आलू, 1 किलो मिर्च चार पत्थर की फरसी जो तेज आग से गरम होकर टूट गई है एवं अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया।

यह भी पढ़ें: 10 दिन से गायब था बीआरसी अफसर, फिर में जमीन में गड़ी हुई लाश

इसी दौरान एक कुआं से टेंकर भरकर लाया गया और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित किसान के मुताबिक इस घटना में उसे लगभग बीस हजार रूपये का नुकसान हुआ है। इस मामले हिम्मतपुर पुलिस ने पीड़ित किसान की रिपोर्ट पर आगजनी का ममला दर्ज मामला जांच में ले लिया है। फिलहाल आग आग लगने का सही कारण स्पष्ठ नही हो सका है।