14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : दो दुकानों में लगी आग,लाखों का नुकसान

आसपास के लोगों ने दुकानों में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों दुकानों में आग पूरी तरह से लग चुकी थी

2 min read
Google source verification
Fire in two shops

ग्वालियर/शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत लुकवासा कस्बे में स्थित दो भाइयो की दुकानों में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। घटना में दोनों दुकानों में मौजूद करीब 8 लाख का माल आग में जलकर राख हो गया। कड़ी माशक्कत के बाद दुकानों में लगी आग को बुझाया गया। सूचना पर से पुलिस व प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू की गई। कस्बे में चंद्र प्रकाश शर्मा व प्रमोद शर्मा दोनों भाइयों की कपड़े की दुकान हैं। इसमें एक दुकान में साड़ी और दूसरी में रेडीमेड कपड़े की बिक्री की जाती हैं।

यह भी पढ़ें: सावधान! कॉलेज स्कूल के पास मिले तो अब भुगतना पड़ेगा ये बड़ा नुकसान

गुरुवार दोपहर को दोनों भाई पूजा-पाठ करके एक दुकान में बैठे तो अचानक से दुकान में शॉर्ट-सर्किट हो गया जिससे देखते ही देखते दुकान में ऐसी आग लगी कि दोनों भाइयो सहित आसपास के लोगों ने दुकानों में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों दुकानों में आग पूरी तरह से लग चुकी थी। हालांकि एक दुकान का सामान बचा लिया गया है।

यह भी पढ़ें: लड़कियों को छेडऩे वालों की पुलिस ने ली खैर-खबर, सड़क पर लगवाईं उठक-बैठक

चंद्र प्रकाश ने बताया कि दोनों दुकानो में करीब 8 लाख रुपए के माल के जलने से नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पर लुकवासा चौकी प्रभारी हरिशंकर शर्मा व तहसीलदार महेन्द्र सिंह कथूूरिया और पटवारी अनिल भगोरिया ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। साथ ही उन्होंने बाद में पंचनामा तैयार कर नुकसान का जायजा लिया गया। तहसीलदार कथूरिया ने बताया कि प्रशासन से जो भी संभव मदद होगी वह पीडि़त परिवार की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Water Day : पानी के चलते एमपी के इस गांव में हैं कुंआरे की फौज,कोई नहीं करना चाहता यहां शादी

एमसीआई की टीम ने परखी मेडिकल कॉलेज की परीक्षा व्यवस्था
गजराराजा मेडिकल कॉलेज में बुधवार को एमसीआई (मेडिकल कॉलेज ऑफ इंडिया) की दो सदस्यीय टीम ने परीक्षा प्रणाली का निरीक्षण किया। अंबेडकर नगर (यूपी) के मेडिकल कॉलेज और कोलकाता मेडिकल कॉलेज से आए दो सदस्यों ने एमबीबीएस फाइनल प्रोफ के साथ प्रायोगिक परीक्षाओं के सिस्टम को परखा।

यह भी पढ़ें: World Water Day 2018 : पानी की बर्बादी रोकने के ये है तरीके,आज से ही करें फॉलो वरना भुगतना पड़ेगा बड़ा नुकसान


यह टीम अपनी रिपोर्ट एमसीआई को देगी। जिसके आधार पर अप्रैल में एमसीआई की विशेष टीम एमबीबीएस कोर्स की मान्यता के लिए निरीक्षण करेगी।