
एक सदी पुराना है फूलबाग स्थित गुरुनानक गुरुद्वारा
ग्वालियर. मंगलवार को सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानकदेव का 550वां प्रकाश पर्व है। शहर के बीचोंबीच फूलबाग पर बना गुरुनानक गुरुद्वारा हम सभी के लिए कुछ खास है। एक सदी से पुराने इस गुरुद्वारे में मत्था टेकने देश के हर कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। श्री गुरुनानक देव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ग्रंथी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 1919 में तत्कालीन स्व.माधौराव सिंधिया ने इस गुरुद्वारे की नींव का पत्थर रखा था। इसके लिए पंजाब के पटियाला सहित दूसरी जगहों से सिखों को भी यहां लाया गया था, बाद में इन लोगों ने यहां खेती आदि कार्य किए। गुरुद्वारा दो साल बाद अप्रैल 1921 में बनकर तैयार हुआ, उस समय यहां बड़ा उत्सव मनाया गया था। उस समय गुरुद्वारे के खर्च के लिए महल की ओर 250 रुपए माहवार देना तय हुआ था। आम दिनों में यहां 24 घंटे गुरु का अटूट लंगर लगता है जिसमें हर रोज करीब 200 लोग प्रसादी ग्रहण करते हैं, वहीं किसी पर्व के दौरान यह तादाद हजारों में पहुंच जाती है।
Published on:
11 Nov 2019 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
