
आयुक्त से मिलने से रोके जाने पूर्व विधायक धरने पर बैठे
ग्वालियर। बारिश के कारण प्रदेश के किसानों को काफी नुकसान हुआ है। उनकी फसलेें बर्बाद हो गई, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के साथ भेदभाव रवैया अपनाया जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को रैली के रूप में मोतीमहल संभागीय कार्यालय पहुंचकर संभागीय आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन इससे पहले मोती महल में संभागीय कमिश्नर आयुक्त से मिलने से रोके जाने को लेकर पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल धरने पर बैठ गए।
दरअसल सोमवार की सुबह पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ मोती महल में संभागीय कमिश्नर आयुक्त से मिलने जा रहे थे जिस पर सीएसपी ने उन्हें रोक लिया तो वह भड़क गए और धरने पर बैठ गए। बाद में कांग्रेसियों ने मोती महल पर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा सहित अन्य नेताओं ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विधायक मुन्ना लाल गोयल,आनंद शर्मा सुनील शर्मा सुरेंद्र सिंह परमार सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
केंद्र सरकार नहीं भेज रही पैसा
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से जिन किसानों का नुकसान हुआ। उन्हें अब तक 200 करोड रुपए वितिरत कर चुके है। लेकिन केंद्र सरकार मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि से पीडि़त किसानों के लिए राहत राशि नहीं भेज रही है। इसके लिए केन्द्र सरकार को प्रतिवेदन भेजकर आपदा कोष के लिए पैसा मांगा गया था, लेकिन अब तक एक पैसा नहीं दिया गया। केन्द्र सरकार राजनैतिक द्ववेष की भावना के साथ काम कर रही है।
Updated on:
04 Nov 2019 03:33 pm
Published on:
04 Nov 2019 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
