Fun @ Social Media : ये हैं समर के सबसे फनी जोक्स, पढ़ेंगे तो हंसी रूकेगी नहीं

गर्मी की तपन लोगों को दिन पर कितना भी तपाए लेकिन गर्मी पर बन रहे जोक्स इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को काफी चिल बनाए हुए है।

2 min read
Apr 28, 2016
funny jokes on social media
ग्वालियर। गर्मी की तपन लोगों को दिन पर कितना भी तपाए लेकिन गर्मी पर बन रहे जोक्स इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को काफी चिल बनाए हुए है। सोशल मीडिया पर इन दिनों सबसे ज्यादा मैसेज और जोक्स गर्मी को लेकर वायरल हो रहे हैं।

इन जोक्स में 50 डिग्री तक पारा पहुंचने की संभावना शामिल है, तो पक्षियों का दर्द भी बयां किया गया है। यह समाज के लिए एक मैसेज भी है कि वे एन्वॉयर्नमेंट के साथ छेड़छाड़ न करें। वरना गर्मी की मार आने वाले समय में और भी अधिक झेलनी पड़ सकती है। सोशल मीडिया में इस तरह के लगभग 20 मैसेजेस छाए हुए हैं। यहां तक की गुड मॉर्निंग से लेकर गुड इवनिंग तक इन्हीं मैसेजेस को वायरल होते देखा जा सकता है।


ये हैं फनी जोक्स

महिला अपने पति से बोलती है अजी सीट पर ठंडा पानी डालकर बैठिए...वरना फिर कहीं बैठने लायक नहीं रहेंगे।
दूधिया एक महिला से बोलता है बहन जी दूध गर्म करने की जरूरत नहीं, रास्ते में ही उबल गया है।
फ्रिज खरीद रहा कस्टमर दुकनदार से कहता है कि आमकद साइज का बताइए,जिसमें दोपहर में घंटे दो घंटे खड़े हो जाया करें।
Published on:
28 Apr 2016 04:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर