
गुरु पूर्णिमा कल : शहर में यहां होंगे धार्मिक कार्यक्रम, साईं बाबा की पालकी में उमड़ेगी भीड़
ग्वालियर। आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की गुरु पूर्णिमा 16 जुलाई मंगलवार को मनाई जाएगी। ग्वालियर शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर गुरुपूजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन चंद्रग्रहण होने से साढ़े तीन बजे के बाद गुरु पूजन कार्यक्रम बंद हो जाएंगे। सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी में गंगा जगतगुरु धाम पर गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा। यहां जगतगुरु आनंदेश्वर के शिष्य उनका पूजन करेंगे।
इसी तरह मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा हंस विभु आश्रम पर गुरुपूजा का आयोजन किया जाएगा। यहां सुबह 9 बजे पूजा-अर्चना होगी। यहां कल्पना बाई द्वारा गुरु सत्संग पर व्याख्यान दिया जाएगा। गिरवाई नाका स्थित अखंड परमधाम सेवा समिति पर गुरु पूजन कार्यक्रम को लेकर आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता स्वामी लक्ष्मणानंद गिरि ने की। बताया गया है कि 21 जुलाई को परमानंद गिरि महाराज का नगर आगमन होगा। 22 जुलाई को सदगुरु पादुका पूजन कार्यक्रम होगा।
सत्यनारायण की कथा काकड़ आरती होगी
सांई भक्त मंडल ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को साईं बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव पर सुबह 4.30 बजे काकड़ आरती होगी। इसके बाद रूद्राभिषेक चलेगा। मंगल स्नान कराया जाएगा। सत्य नारायण की कथा का आयोजन होगा। शाम साढ़े चार बजे के बाद मंदिर के पट बंद हो जाएंगे और बुधवार सुबह 5 बजे खुलेंगे। मंदिर पर छप्पन भोग एवं फूलबंगला कार्यक्रम 25 जुलाई गुरुवार को होगा।
साईं बाबा की पालकी चल समारोह आज
ओम साईं श्रद्धा सबुरी सेवा दल समिति द्वारा श्री साईं बाबा पालकी चल समारोह का आयोजन सोमवार 15 जुलाई को निकाला जाएगा। चल समारोह शाम पांच बजे गाड़वे की गोठ से शुरू होगा, जो शहर के अलग-अलग मार्गों से होता हुआ विकास नगर स्थित साईं बाबा मंदिर पहुंचेगा। पालकी चल समारोह का जगह-जगह स्वागत होगा। संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल, सचिव हरीश बलेचा ने बताया कि हर साल चल समारोह गुरु पूर्णिमा के अवसर पर निकाला जाता है। इस बार गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर चंद्र ग्रहण रहेगा। इसलिए एक दिन पहले कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि चल समारोह में साईं बाबा की झांकी अलग-अलग स्वरूपों में निकाली जाएगी। पालकी यात्रा साईं बाबा मंदिर झूलेलाल मंदिर के पास से रवाना होकर गाड़वे की गोठ माधौगंज से होते हुए महाराज बाड़ा से सराफा बाजार, डीडवाना ओली, राममंदिर, ऊंट पुल, ओल्ड हाईकोर्ट रोड, जयेंद्रगज, शिंदे की छावनी, फूलबाग होते हुए विकास नगर स्थित साईं बाबा मंदिर पहुंचेगी। इस आयोजन के दौरान श्री साईं बाबा पालकी का स्वागत कई जगह किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु शामिल होंगे।
गायत्री शक्तिपीठ पर उत्सव आज से
गायत्री शक्तिपीठ द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव 15 और 16 जुलाई को मनाया जाएगा। सोमवार को गायत्री परिवार द्वारा अखंड जाप होगा। 16 जुलाई मंगलवार को सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक देवपूजन, गायत्री महायज्ञ, गुरु पूर्णिमा, दीक्षा संस्कार आयोजित होगा।
Published on:
15 Jul 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
