
मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक ग्वालियर में आज 25 दिसंबर का दिन ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं इस दिन का चयन भारत के सपुत ग्वालियर में जन्मे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के आधार पर किया गया है। ऐसे में अटलजी के 98वें जन्मदिन को उनका अपना शहर ग्वालियर पहला गौरव दिवस मना रहा है।
ऐसे में आज ग्वालियर में केंद्रीय नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान देते हुए कहा कि अटल जी की जन्म जयंती पर पूरे देश में सुशासन दिवस मनाया जाता है। उन्होंने देश को न केवल एक नया रास्ता दिखाया, बल्कि प्रगति और विकास के अलावा राजनीति में भी मानवता का परिचय दिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मेरा व्यक्तिगत और पारिवारिक जुड़ाव अटल जी के साथ सदैव रहा है, यहां तक की मुझे सांसदी के साथ उनका सदैव आशीर्वाद भी मिला।
ऐसे में आज हम अटल जी की जयंती पर ग्वालियर गौरव दिवस मना रहे हैं,यह सम्मान सिर्फ उनके प्रति नहीं, बल्कि समूचे ग्वालियर के लिए भी है। ग्वालियर में जन्मे अटल जी ने भारत को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाई, हम उनको नमन करते हैं, साथ ही अटल जी के जन्मोत्सव पर प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम उनके दिखाए पथ पर चलेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारकेड में शामिल गाडियां टकराईं-
वहीं इससे पहले रविवार सुबह केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विमान से ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट तिराहे पर सिंधिया के समर्थक प्रिंस दुबे एयरपोर्ट तिराहे के पास मौजूद रहे। यहां प्रिंस को देखकर सासंद सिंधिया रूक गए। सिंधिया की गाड़ी अचानक रूकने के चलते यानि अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे आ रहे उनके समर्थकों के वाहन आपस में टकरा गये। इस दौरान यहां कारकेड में चल रहा पुलिस का वाहन भी टकराया।
वहीं इससे कुछ दिन पूर्व से ही जिले का प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया था, इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये तैयारियों की समीक्षा भी की थी, जिसमें उनकी ओर से ग्वालियरवासियों से 25 दिसंबर को अपने घरों पर दीपक जलाने और रोशनी करने की अपील की गई।
25 दिसंबर को ही ग्वालियर गौरव दिवस मनाये जाने का फैसला होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार रात अपने निवास से वीडियो कॉफ्रेस के जरिये अचानक ग्वालियर जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सागर, इन्दौर, देवास, दतिया आदि शहरों में गौरव दिवस कार्यक्रम बेहतर तरीके से आयोजित हुए हैं। इसी तरह ग्वालियर का गौरव दिवस भी अभूतपूर्व तरीके से और पूरी तैयारियों के साथ भव्य और बेहतर ढंग से आयोजित हो।
Published on:
25 Dec 2022 04:06 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
