
पानी में बादलों का प्रतिबिंद दिखता हुआ।
ग्वालियर.बंगाल की खाड़ी में नया कम दवाब का क्षेत्र विकसित हो रहा है। इसके असर से ग्वालियर चंबल संभाग में फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने 17 से 18 जुलाई के बीच ग्वालियर में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बार का जो सिस्टम आ रहा है, उससे अच्छी बारिश की उम्मीद है। मानसून ट्रफ लाइन ग्वालियर के ऊपर से होते हुए गुजर रही है। इस कारण 15 से 16 जुलाई के बीच स्थानीय प्रभाव से गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी।
राजस्थान व उत्तर प्रदेश, हरियाणा के ऊपर बनने वाले सिस्टम की वजह से इस बार ग्वालियर चंबल संभाग के ऊपर मानसून के बादल ज्यादा मेहरबान रहे हैं। यदि प्रदेश की स्थिति में देखी जाए तो ग्वालियर चंबल संभाग बारिश में सबसे आगे चल रहा है। श्योपुर व भिंड में औसत से 100 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है। 2021 के बाद बारिश की काफी अच्छी स्थिति है। नया सिस्टम आ रहा है, उससे भी अच्छी बारिश की उम्मीद है।
ये सिस्टम सक्रिय, जिसकी वजह से बरसेंगे बादल
- मानसून ट्रफ लाइन ग्वालियर होते हुए राजस्थान तक जा रही है। इस कारण बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है।
- उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दक्षिण गुजरात, आंध्र प्रदेश, उत्तर बंगाल में चक्रवातीय घेरे बने हैं। बंगाल का चक्रवातीय घेरा 16 जुलाई से कम दबाव के क्षेत्र में बदलेगा।
- जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षो भी सक्रिय है।
- गुजरात होते हुए मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिससे अरब सागर से भी नमी आ रही है।
- बंगाल की खाड़ी से आ रहा सिस्टम नमी को ऊपर उठाएगा, जिससे झमाझम बारिश शुरू होगी। 17 जुलाई से इसका असर दिखने लगेगा।
अधिकतम तापमान-33.4 डिसे
न्यूनतम तापमान-26.0 डिसे
कुल बारिश-346.2 मिमी
Published on:
14 Jul 2023 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
