scriptGwalior will become the hub of film shoots and arm wrestling | ग्वालियर बनेगा फिल्म शूट और आर्म रेसलिंग का हब | Patrika News

ग्वालियर बनेगा फिल्म शूट और आर्म रेसलिंग का हब

locationग्वालियरPublished: Apr 10, 2022 12:02:41 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झांगियानी ने कहा...

ग्वालियर बनेगा फिल्म शूट और आर्म रेसलिंग का हब
ग्वालियर बनेगा फिल्म शूट और आर्म रेसलिंग का हब
ग्वालियर.

ग्वालियर में बहुत पोटेंशियल है। यहां एक से बढकऱ एक खिलाड़ी हैं तो हेरिटेज के क्षेत्र में भी शहर बहुत आगे है। दोनों बातों से मैं वाकिफ हूं और इन दोनों फील्ड के लिए मैं और आगे काम करूंगी। आने वाले समय में ग्वालियर फिल्म शूट और आर्म रेसलिंग का हब बनेगा, जिससे शहर को देश-दुनिया में पहचान मिलेगी। यह बात बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं प्रो पंजा लीग की डायरेक्टर प्रीति झांगियानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंंस में कही। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि शहर में कई हिंदी और साउथ फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। एक फिल्म डायरेक्टर को जो शहर में चाहिए, वह सब यहां है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.