ग्वालियर बनेगा फिल्म शूट और आर्म रेसलिंग का हब
ग्वालियरPublished: Apr 10, 2022 12:02:41 pm
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झांगियानी ने कहा...


ग्वालियर बनेगा फिल्म शूट और आर्म रेसलिंग का हब
ग्वालियर. ग्वालियर में बहुत पोटेंशियल है। यहां एक से बढकऱ एक खिलाड़ी हैं तो हेरिटेज के क्षेत्र में भी शहर बहुत आगे है। दोनों बातों से मैं वाकिफ हूं और इन दोनों फील्ड के लिए मैं और आगे काम करूंगी। आने वाले समय में ग्वालियर फिल्म शूट और आर्म रेसलिंग का हब बनेगा, जिससे शहर को देश-दुनिया में पहचान मिलेगी। यह बात बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं प्रो पंजा लीग की डायरेक्टर प्रीति झांगियानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंंस में कही। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि शहर में कई हिंदी और साउथ फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। एक फिल्म डायरेक्टर को जो शहर में चाहिए, वह सब यहां है।