scriptएमपी के इस जिले में आज गरज-चमक के साथ हो सकती है बूंदाबांदी | heavy rain alert in gwalior at madhya pradesh today | Patrika News
ग्वालियर

एमपी के इस जिले में आज गरज-चमक के साथ हो सकती है बूंदाबांदी

पश्चिमी विक्षेभ के चलते चंबल संभाग में बनी बारिश की स्थिति

ग्वालियरJun 04, 2020 / 10:53 am

monu sahu

Red alert for heavy rain again in jabalpur. Bargi Dam gates still open

Red alert for heavy rain again in jabalpur. Bargi Dam gates still open

ग्वालियर। पिछले कई दिनों से मौसम में आ रहे बदलाव के चलते इन दिनों मौसम ठीक है। बुधवार को भी सुबह से तेज धूप के बाद दोपहर होते-होते मौसम में फिर बदलाव आ गया। दोपहर के बाद एकदम से बादल छा गए। इसके बाद हवाएं चली। जिससे शाम को मौसम में बदलाव देखने को मिला। इसके चलते लोग अपने घरों से निकले। वहीं तापमान भी ज्यादा न होने से लोगों को घरों के अंदर भी काफी राहत मिली। वहीं रात तक हवाएं चलने से मौसम काफी अच्छा हो गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 38.6 और न्यूनतम 27.0 डिग्री दर्ज किया गया है।
किसानों के नाम से फर्जी तरीके से पंजीयन कराकर गेहूं बेचा, कलेक्टर से की शिकायत

पश्चिमी विक्षोभ है सक्रिय
मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि पश्चिमी विक्षेभ जम्मू कश्मीर और उसके आसपास होने के कारण आने वाले दिनों में बूंदाबांदी की संभावना के साथ गरज चमक के साथ बारिश की संभावना हुई है।
सड़क हादसे ने छिन लिया परिवार का सहारा, घर में पसरा मातम

ऐसे बदल रहा है मौसम
– 30 मई – 34.8
– 31 मई – 36.8
– 1 जून – 38.5
– 2 जून – 38.5
– 3 जून – 38.6

Home / Gwalior / एमपी के इस जिले में आज गरज-चमक के साथ हो सकती है बूंदाबांदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो