29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

homosexual relationship 17 वर्षीय दोस्त बनाता था समलैंगिक सम्बन्ध, तो दोस्त को बेरहमी से मार मेकअप आर्टिस्ट खुद भी फांसी के फंदे पर झूला

समलैंगिक सम्बन्ध बनाना पड़ा भारी, मेकअप आर्टिस्ट ने पहले दोस्त को बेरहमी से मारा फिर की खुदकुशी

2 min read
Google source verification
byg.jpg

ग्वालियर. समलैंगिक संबंधों (homosexual reletionship ) का राज छिपाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट ने 17 साल के नाबालिग का तड़पा कर कत्ल किया था। दोनों जेसी मिल के फिल्टर प्लांट की 21 फीट गहरी टनल में आए थे। मेकअप आर्टिस्ट पूरे इंतजाम से आया था। उसने दोस्त का सिर फोड़ा, अधमरी हालत में टेप से उसके हाथ पैर कसे, फिर पूरे चेहरे पर टेप लपेटकर वहीं पड़ा छोड़ दिया और घर जाकर सुसाइड नोट में बदला लेने का खुलासा कर फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में लिखा था सबूत जेसी मिल के खंडर में मिलेगा उसे पढ़कर पुलिस 48 घंटे से नाबालिग की लाश को ढूंढ रही थी। गुरुवार दोपहर को मिल के फिल्टर प्लांट की टनल में घुसी तो यहां नाबालिग की टेप से बंधी लाश मिल गई।

संदेश के सुसाइड नोट से जाहिर था, उसने नाबालिग दोस्त का कत्ल कर दिया है। 48 घंटे से पुलिस और लापता के परिजन लाश की तलाश में थे। गुरुवार दोपहर को पुलिस की टीम फिल्टर प्लांट के टनल में घुसी तो यहां लड़के की लाश औंधे मुंह पड़ी थी। उसके सिर से खून बह रहा था। दोनों हाथ और पैर टेप से कसे थे। पूरे चेहरे पर टेप बंधा था। बाजू में गुलाब के फूल की पत्तियां, मेकअप किट और टूटी हुई घड़ी पड़ी थी। जाहिर था संदेश और उसके दोस्त के लिए जगह सुरक्षित ठिकाना थी, इसलिए संदेश के साथ नाबालिग बेहिचक यहां मर्जी से आया है।

यह है मामला

हजीरा निवासी संदेश 20 (परिवर्तित नाम) ने मंगलवार रात सुसाइड किया था। उसकी लाश के पास 4 पेज का सुसाइड नोट मिला था। इसमें संदेश ने लिखा था 17 साल का दोस्त 4 साल से उसके साथ दुष्कृत्य कर रहा है। समलैंगिक संबंधों का खुलासा करने की धमकी देकर 3 लाख रुपए ऐंठ चुका है। अब उसकी सहनशक्ति जवाब दे गई है इसलिए उससे बदला ले लिया है और खुद भी जान दे रहा हूं।

यह भी पढ़ें- ऐसी लड़की से शादी नहीं कर सकता जो, कुरान भी नहीं पड़ सकती, मौलवी ने तोडा रिश्ता, लड़की पक्ष ने लगाया दहेज़ का आरोप

दोस्त को ढूंढा तो वह भी मंगलवार दोपहर से लापता था। सुसाइड नोट में संदेश ने लिखा था जेसी मिल में बदले के सबूत मिलेंगे। इसे पढ़कर पुलिस जेसी में नाबालिग को ढूंढ रही थी। बुधवार शाम को मिल के जंगली हिस्से के सूखे कुएं में लड़के की साइकल भी मिली थी। इससे जाहिर था लापता भी आसपास ही मिलेगा। इसलिए गुरुवार सुबह से फिर उसकी तलाश की।

मेकअप की आड़ में हत्या

पुलिस का कहना है संदेश मेकअप किट साथ लाया था, उसने दोस्त का मेकअप करने की आड़ में उसका सिर फोड़ा है। वार लड़का सहन नहीं कर पाया। वहीं गिर पड़ा तब संदेश ने टेप से उसका चेहरा कस दिया। टेप खोल नहीं सके इसलिए दोनों हाथों में टेप लपेटा। उसे खुटका था दोस्त सरक कर टनल के बाहर निकल सकता है, इसलिए घुटनों से पंजों तक टेप बांध दिया।

दम घुटा, तड़पकर मौत

फॉरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव के मुताबिक मुंह पर टेप कसा होने की वजह से लड़के का वहीं दम घुटता रहा। हाथ और पैर भी टेप से बंधे थे इसलिए वहीं पड़ा रह गया। दम घुटने से उसकी मौत हुई है।

टनल में आना जाना नहीं

टनल में लड़के की लाश सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। उनका कहना था टनल मिल के फिल्टर प्लांट से जुड़ी है। उसके कई सिरे हैं, लेकिन इसमें कोई नहीं घुसता।
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

Story Loader