
सरकारी जमीन पर बने अवैध अतिक्रमण को तोड़ा, मुक्त कराई दो करोड़ की जमीन
ग्वालियर. सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में गुरुवार को मुरार तहसील के अंतर्गत अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही राजस्व टीम एवं नगर निगम के मदाखलत दस्ते की ओर से की गई। इस दौरान नगर निगम के अमले ने महाराजपुरा स्थित वैष्णो धाम पर जेसीबी का पंजा चलाकर सरकारी जमीन को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराया है। वहीं ग्राम जड़ेरूआकलां में उद्योग विभाग की जमीन को भी अमले ने मुक्त कराया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई शासकीय भूमियों का मूल्य करीब दो करोड़ रुपए बताया गया है।
नाले की भूमि पर कर रखा था अतिक्रमण
शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण करने वाले भू-माफियाओं के विरूद्ध जारी कार्यवाही के क्रम में तहसील मुरार क्षेत्र के अंतर्गत सर्वप्रथम कार्यवाही ग्राम महाराजपुरा की शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 579, 583 पर वैष्णो धाम कॉलोनाइजर के द्वारा अवैध रूप से निर्मित कॉलोनी के गेट, बाउंड्रीवॉल के साथ यहां की सडक़ को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इसके साथ ही शासकीय नाले की भूमि पर भी कॉलोनाइजर ने अतिक्रमण कर रखा था, इसे भी अमले ने हटाया।
उद्योग विभाग की जमीन को मुक्त कराया
इसी क्रम में अगली कार्यवाही ग्राम जडेरूआकलां में जिला उद्योग केन्द्र को आवंटित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 44 पर बने अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया। उक्त भूमि पर अविनाश शर्मा पुत्र धर्मजीत शर्मा ने घर व गोदाम बनाकर स्थायी अतिक्रमण किया गया था। उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक को कब्जा सौंपा गया। उपरोक्त कार्यवाही आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी।
18 हजार वर्ग फुट जगह को मुक्त कराया
प्रशासन और नगर निगम की टीम की ओर से लक्ष्मीगंज स्थित गोयल वाटिका के बाहर नाले के पास 150 फुट लंबी बाउंड्रीवॉल और शेड को तोड़ा गया। ये वाटिका यश गोयल की है। इसके साथ ही गिरवाई रोड पर भारत सिंह के द्वारा बनाए गए यादव ढ़ाबा में लॉन और पार्क को भी तोड़ा गया। यहां प्रशासन ने करीब 18 हजार वर्ग फुट जमीन को मुक्त कराया है।
ये रहे मौजूद
भू-माफिया पर की गई कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी मुरार जयति सिंह, तहसीलदार नरेश चंद्र गुप्ता, सीएसपी महाराजपुरा एवं नगर निगम टीम के साथ मदाखलत अमला उपस्थित रहा।
Published on:
26 Dec 2019 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
