14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENCOUNTER SPECIALIST अशोक सिंह भदौरिया के यहां पड़ा आयकर विभाग का छापा, इंदौर वाले ठिकानों पर कंसा शिकंजा

एंकाउंटर स्पेशलिस्ट अशोक सिंह भदौरिया के यहां पड़ा आयकर विभाग का छापा, इंदौर वाले ठिकानों पर कंसा शिकंजा

2 min read
Google source verification
income tax

ग्वालियर। अपने जीवन में 116 एकांउटर करने वाले रिटा. पुलिस सीएसपी अशोक सिंह भदौरिया के भिंड स्थित वाटर वक्र्स एरिया में बने घर पर शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। टीम ने सुबह से ही यहां डेरा बना लिया है। भिंड के साथ ही भदौरिया ग्रुप के सभी ठिकानों पर पूरे एमपी में रेड डाली है। भिंड में सुबह से चल रही चैकिंग अभी भी जारी है। आयकर विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की कार्यवाही कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक कार्यवाही पूरी होने तक कुछ भी बताना मुनासिब नहीं ह।ै अधिकारियों का कहना है कि कार्यवाही कंप्लीट करने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा।

अशोक सिंह भदोरिया आरक्षक पद पर भर्ती हुए थे। जिनके द्वारा लगातार डकैत गिरोह के साथ मुठभेड़ की गइर्। जिनमें दर्जनों डकैत मारे गए सिलसिलेवार मिले प्रमोशन के चलते वह प्रधान आरक्षक और उप निरीक्षक के बाद टीआई बने उसके बाद पुलिस विभाग की ओर से उन्हें उप पुलिस अधीक्षक के रूप में पदोन्नति दी गई । अशोक सिंह चार भाई हैं एक का नाम अजय सिंह, दूसरे का गुड्डु सिंह भदौरिया और तीसरे भाई सुरेश सिंह भदौरिया हैं जो कि कॉलेज और अमलतास ग्रुप की देखभाल करते आ रहे ह।ैं अशोक सिंह मूलत: भिंड जिले के किशनपुरा गांव के रहने वाले हैं। जो एक साल पूर्व अपना गांव छोड़कर भिंड के वाटर पार्क में आकर बस गए थे। जहां से उन्होंने ग्वालियर और इंदौर में भी अपने आवास और कारोबार व्यापक रूप से फैलाया है।

रिटायरमेंट के बाद राजनीति

अशोक भदौरिया अपने पुलिस की जॉब के दौरान एंकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे हैं। चंबल की बीहड़ों में से डकैतों का खौफ इन्होनें ही खत्म किया है। अपनी पुलिसिंग के दौरान अशोक भदौरिया ने ११६ एंकाउंटर किए हैं। रिटायर होते ही अशोक भदौरिया बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली है। सूत्रों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अशोक भदौरिया ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। पूरे जिले में सोशल मीडिया पर अटेर को उम्मीद अशोक के नाम के फोटो वायरल भी हो रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और रिटा. सीएसपी अशोक सिंह भदौरिया के भिंड आवास पर शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की रेड पड़ी है। भिंड के वाटर वक्र्स इलाके में बने उनके घर में आयकर विभाग की टीम ने दविश दी है। भिंड के अलावा आयकर विभाग की टीम ने भदौरिया भदौरिया गु्रप के इंदौर में एबी रोड़ स्थित अमलतास होटल, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अस्पताल व अन्य संस्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की। कार्रवाई को पुरी तरह गोपनीय रखा गया था और एक साथ सभी स्थानों पर सर्वे शुरू किया गया। अलग अलग टुकडिय़ों में पुलिस के साथ पहुंचे आयकर अधिकािरयों ने होटल व कॉलेज में जाते ही रास्ते बंद करवा दिए और स्टॉफ को अंदर ही रोक लिया व पुछताछ शुरू कर दी।

लंबे समय से भदौरिया ग्रुप के चैयरमेन सुरेश भदौरिया द्वारा बड़ी आयकर चोरी की जानकारी अधिकारियों को मिल रही थी। कार्रवाई के पहले ही अधिकारियों ने भदौरिया के खिलाफ सबुत जुटा लिए थे। भदौरिया ने देवास में भी अमलतास हॉस्पिटल और मेउिक्ल कॉलेज डाल रखा है। बता दें कि, पीएमटी-2012 घोटाले में सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में 592 आरोपियों के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्जशीट पेश की थी। जांच एजेंसी ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सुरेश भदौरिया समेत लोगों को आरोपी बनाया था।