
Inter school football tournament
ग्वालियर. मेजबान आर्मी पब्लिक स्कूल टीम ने अपने घरेलू मैदान पर एयरफोर्स स्कूल नंबर-1 को एकतरफा मुकाबले में 4-0 गोल से पराजित कर 6वीं शहीद कैप्टन उपमन्यु सिंह स्मृति इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता लिया।
खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान आर्मी पब्लिक स्कूल ने फाइनल में चैम्पियन जैसा प्रदर्शन किया। पहले हॉफ में एयरफोर्स के खिलाडिय़ों ने जमकर मुकाबला किया इसी का नतीजा रहा कि दोनों टीम के खिलाड़ी गोल करने में सफल नहीं हो सके। पहला हॉफ देखकर लगा कि मुकाबला रोमांचक होगा, लेकिन दूसरे हॉफ में एयर फोर्स के खिलाड़ी पहले हाफ के प्रदर्शन का बरबरार नहीं रख पाए। दूसरे हाफ के 34वें मिनट में प्रशांत ने बेहतरीन गोलकर खाता खोला। एक गोल की खुराक के बाद आर्मी के खिलाडिय़ों ने ताबड़तोड़ हमले किए। 39वें मिनट में सावन कुमार ने, 45वें मिनट में अरमान खान ने और 48वें मिनट में सावन ने गोलकर टीम को 4-0 से शानदार जीत दिला दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवाजी विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग के खेल निदेशक डा. राजेन्द्र सिंह ने ट्राफी प्रदान की। अध्यक्षता लेफ्टिनेट कर्नर टीआरडी सिन्हा ने की। विशेष अतिथि के रूप में एयरफोर्स स्कूल की प्राचार्य तोशिमा सिंह राजपूत, सचिव जिला फुटबॉल संघ के सचिव शिववीर सिंह भदौरिया उपस्थित थे। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इसके अलावा बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट शिवाशीष सिंह, बेस्ट गोलकीपर कृष्णा त्रिपाठी और बेस्ट स्कोरर का खिताब अमन शर्मा को दिया गया। विशेष रूप से आर्मी स्कूल के उपप्राचार्य विवियन सिंह, प्रीति शर्मा, मनोज भदौरिया, विनय कदम और और अपूर्वा शुक्ला उपस्थित थे।
Published on:
08 Nov 2019 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
