ये पहला मामला नहीं है जब वे चप्पल त्याग चुके थे.
ग्वालियर. सड़क निर्माण को लेकर पिछले दो माह से नंगे पैर घूम रहे उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पल पहना दी है, बताया जा रहा है वे पिछले 20 अक्टूबर से नंगे पैर घूम रहे थे, उन्होंने ग्वालियर में सडक़ों का निर्माण होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर का आभार व्यक्त किया।
आपको बतादें कि अपने क्षेत्र में उप नगर ग्वालियर की सडक़ों की मांग को लेकर उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने चप्पल-जूते पहनना छोड़ दिया था, इन सडक़ों का काम शुरू हो गया था, वहीं सडक़ें भी बनने लगी, ये बीच बीच में सड़क निर्माण भी देखने पहुंचते थे। रविवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें चप्पल पहनाई।
ये पहला मामला नहीं है जब वे चप्पल त्याग चुके थे, इससे पहले भी वे कई बार विभिन्न कार्यों को करवाने के लिए चप्पल त्याग कर नंगे पैर घूम चुके हैं, चाहे जो भी हो, लेकिन वे हमेशा जनता के बीच रहते हैं और जनता से जुड़े कार्यों को करवाने में आगे रहते हैं, हालही वे किलागेट पहुंचे और वहां मजदूरों द्वारा जहां गजक कूटी जा रही थी, वहीं बैठे और खुद भी गजक बनाने में जुट गए थे।