13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़कड़ाती ठंड पारा पहुंचा तीन डिग्री पर

शाम तक तो लोगों का बुरा हाल हो गया। हवाओं ने लोगों को घरों के अंदरहीकैद करके रख दिया। लेकिन एक ही दिन में दिन और रात के तापमान में अंतर भी देखने को मिला। मंगलवार को अधिकतम तापमान 12.2 और न्यूनतम 3.0 डिग्री दर्ज किया गया।

2 min read
Google source verification
kalkate tkand

कड़कड़ाती ठंड पारा पहुंचा तीन डिग्री पर

कोहरा हुआ कम, दिन भर चली हवाएं
- अधिकतम तापमान 12.2 और न्यूनतम 3.0 डिग्री दर्ज
ग्वालियर. साल के आखिरी दिन सुबह कोहरा तो कुछ कम रहा, लेकिन सुबह से ही कड़कड़ाती ठंडी हवाओं के चलते लोगों को ठिठुरकर रख दिया। सर्द हवाओं के चलते रात का तापमान तीन डिग्री पर आ गया। दिन भर में हल्की सी धूप भी निकली, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते लोगों का बुरा हाल हो गया। शाम तक तो लोगों का बुरा हाल हो गया। हवाओं ने लोगों को घरों के अंदरहीकैद करके रख दिया। लेकिन एक ही दिन में दिन और रात के तापमान में अंतर भी देखने को मिला। मंगलवार को अधिकतम तापमान 12.2 और न्यूनतम 3.0 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय ने बताया कि एक जनवरी से मौमस में बदलाव आएगा। सुबह से ही बादल छाएंगे। इसके चलते दो तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है।
दिन का तापमान 3.9 बढ़ा
मौसम में आए बदलाव के चलते दिन के तापमान में 3.9 डिग्री का अंतर आया। सोमवार को जहंा दिन का तापमान 8.3 डिग्री था। वहीं मंगलवार को यह बढ़कर 12.2 पर पहुंच गया। वहीं रात के तापमान में भी .8 का अंतर आया है।
जम्मू फ्लाइट छठवे दिन भी रही रद्द्
मौसम में आ रहे बदलाव के चलते ग्वालियर से जम्मू जाने वाली फ्लाइट छठवे दिन भी रद्द रही। यह ट्रेन 26 दिसंबर से ही नहीं आ जा पा रही है। इसके साथ ही हैदराबाद से ग्वालियर की स्पाइसजेट की फ्लाइट डेढ घंटे की देरी से ग्वालियर आई।
कोहरे के कारण मंगलवार को नई दिल्ली से मालवा एक्सप्रेस 1 घंटे 6 मिनट, कर्नाटक एक्सप्रेस 2 घंटे 44 मिनट, तमिलनाडु एक्सप्रेस 1 घंटे 49 मिनट, अमृतसर दादर एक्सप्रेस 1 घंटे &5 मिनट, दक्षिण एक्सप्रेस 1 घंटे 6 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 19 मिनट, पंजाब मेल 1 घंटे &7 मिनट, गतिमान एक्सप्रेस && मिनट, एपी एसी एक्सप्रेस &7 मिनट, तजा एक्सप्रेस & घंटे 49 मिनट, मंगला एक्सप्रेस &4 मिनट, केरला एक्स्प्रेस 1 घंटे 12 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस 5 घंटे 27 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, श्रीधाम एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची। महाकौशल एक्सप्रेस का संचालन बिगड़ा जबलपुर से आने वाली महाकौशल एक्सप्रेस का संचालन बुरी तरह बिगड़ हुआ है। यह ट्रेन प्रत्येक दिन 5 से 10 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंच रही है। वहीं भोपाल की ओर से आने वाली जीटी एक्सप्रेस 1 घंटे 5& मिनट, कर्नाटक एक्सप्रेस 2 घंटे 5 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 5 घंटे 40 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस 2 घंटे 8 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 4 घंटे 1& मिनट, मंगला एक्सप्रेस 1 घंटे 5& मिनट, केरला एक्सप्रेस 1 घंटे 16 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे 2& मिनट, ताज एक्सप्रेस 1 घंटे 55 मिनट की देरी से
ग्वालियर पहुंची।