
तीन साल पहले 28 भूखंडों की लीज हो चुकी पूरी, 10 बार मंडी सचिव ने जारी किया नोटिस
ग्वालियर. लक्ष्मीगंज स्थित पुरानी सब्जी मंडी की पक्की दुकानों में काम करने वाले 28 थोक सब्जी कारोबारियों की लीज तीन वर्ष पूर्व फरवरी-मार्च 2020 में ही खत्म हो चुकी है। बावजूद इसके ये कारोबारी अभी भी पुराने सब्जी मंडी प्रांगण में ही कामकाज कर रहे हैं। थोक सब्जी कारोबारियों को नवीन मंडी प्रांगण में भेजे जाने के निर्देश के बावजूद भी ये कारोबारी पुराने मंडी प्रांगण में काम करने पहुंच जाते हैं। मजे की बात यह है कि कृषि उपज मंडी समिति लश्कर सचिव इन दुकानों को खाली कराने के लिए करीब 10 बार से अधिक नोटिस जारी कर चुके हैं लेकिन सिर्फ नोटिस जारी करने की इतिश्री करने के बाद उस पर कोई अमल नहीं किया जाता। मंडी सचिव ने एक बार फिर से इन सभी थोक सब्जी कारोबारियों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर दुकानें खाली करने का नोटिस दिया है। ऐसा नहीं करने पर कार्यवाही करके दुकानों को सील कर दिया जाएगा। ऐसे में कारोबारियों के हौसलें बुलंद हो चुके हैं और वे दुकानें खाली करने के बारे में कभी नहीं सोचते हैं।
30 साल के लिए किया था आवंटन
लक्ष्मीगंज स्थित पुराने सब्जी मंडी प्रांगण में 1990 में 30 वर्ष की अवधि के लिए 28 भूखंडों का आवंटन किया गया था। जिसकी लीज अवधि फरवरी-मार्च 2020 को समाप्त हो चुकी है। इसकी सूचना 19 मई 2020 को मंडी कमेटी की ओर से कारोबारियों को पूर्व में दी गई थी। इसके बाद दो बार कार्यालयीन नोटिस 19 अप्रैल 2022, 22 जुलाई 2022, 28 फरवरी 2023 को दिए जा चुके हैं। कृषि उपज मंडी समिति लश्कर के सचिव गजेन्द्र ङ्क्षसह तोमर ने बताया कि लीज खत्म हो चुकी इन 28 दुकानों के लिए पूर्व में भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अब कारोबारियों को 12 मई तक का समय दिया गया है।
इनकी हो चुकी लीज समाप्त
मंडी कमेटी की ओर से जिन फर्म को नोटिस दिए हैं उनमें कदीर चौधरी एंड कंपनी, अशोक कुमार दिनेश कुमार, हरीङ्क्षसह गोपाल ङ्क्षसह, अजीज मोहम्मद एंड कं., अजमेरी एंड कंपनी, अनिल कुमार-शरद कुमार, गर्ग आलू कंपनी, फैज मोहम्मद एंड कंपनी, अजमेरी निजाम एंड कंपनी, राजेन्द्र ङ्क्षसह गोपाल ङ्क्षसह, सामलिया एंड ब्रदर्स, भजन ङ्क्षसह बैजनाथ, गोङ्क्षवद राम विशनदास, गिरधारी लाल शीतलदास, राज सचदेवा, मनोहरलाल बनवारीलाल, यासीन चौधरी नत्थू चौधरी, निजाम चौधरी वसीर चौधरी, नसरूद्धीन अजमेरी एंड कं., इस्लाम एंड कंपनी, भजनलाल कुशवाह, राजेश कुमार गुरूमुख दास, लक्ष्मीवेजिटेबल कंपनी, मोतीराम भगवान दास, शिमला फ्रूट कंपनी, राज वेजिटेबिल कंपनी, ब्रजकुमार प्रदीप कुमार के नाम शामिल हैं।
कागजों के हिसाब से चल रहे हम तो
हम तो सिर्फ कागज के हिसाब से चल रहे हैं। बीच में केवल लीगल समस्या आ गई थी और हमारे वकील ने रोका था। बाकी हम लगातार नोटिस जारी कर रहे हैं।
गजेन्द्र ङ्क्षसह तोमर, सचिव, लक्ष्मीगंज मंडी कमेटी
Published on:
12 May 2023 05:52 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
