ग्वालियर

करोड़पति निकला चौकीदार से बाबू बना ध्रुव सिंह,पैसे गिनने में टीम को आया पसीना

करोड़पति निकला चौकीदार से बाबू बना ध्रुव सिंह,पैसे गिनने में टीम को आया पसीना

2 min read
Aug 26, 2018
करोड़पति निकला चौकीदार से बाबू बना ध्रुव सिंह,पैसे गिनने में टीम को आया पसीना

ग्वालियर/भिण्ड। लोकायुक्त पुलिस ने महिला बाल विकास विभाग के भिंड कार्यालय में पदस्थ बाबू ध्रुव सिंह भदौरिया के भिंड और ग्वालियर स्थित घरों पर शनिवार को एक साथ छापे मारे। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक उसके पास करीब दो करोड़ रुपाए की संपत्ति का पता चला है। कार्रवाई में उसके ग्वालियर स्थित घर से 6.67 लाख रुपए नकद मिले। इसके अलावा, ग्वालियर के शताब्दीपुरम और भिण्ड की गणेश कॉलोनी में ड्यूप्लेक्स, दो प्लॉट, भिंड में चार हेक्टेयर जमीन के कागजात भी बरामद किए गए। उसके पास से दो बैंक खातों में जमा 7.55 लाख रुपए और 14 लाख की अन्य संपत्ति भी मिली है।

एसपी लोकायुक्त अमित सिंह ने बताया कि सहायक ग्रेड-2 ध्रुव सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति एकत्र करने की शिकायत मिलने पर दो टीमों ने कार्रवाई की। सुबह साढ़े पांच बजे टीमों ने दोनों स्थानों पर दबिश दी। छापे में एक लग्जरी कार, एक मोटर साइकिल, एक स्कूटर, चार सौ ग्राम के करीब सोने चांदी के जेवर, ओरिएंटल बैंक व एसबीआइ की पासबुक भी मिली हैं। ग्वालियर स्थित निवास से कृषि भूमि की दो रजिस्ट्रयां मिली हैं। इनमें एक रजिस्ट्री ९ लाख और दूसरी 1.80 लाख रुपए की है। लोकायुक्त की टीम छापे में बरामद हुए दस्तावेजों की जांच में जुटी है।

वेतन से कई गुना ज्यादा दौलत
ध्रुव सिंह भदौरिया 1993 में चौकीदार के पद पर भर्ती हुआ था। तब उसकी तनख्वाह लगभग 1500 रुपए प्रतिमाह थी। १९९५ में भृत्य बनने के बाद वेतन 3000 रुपए हो गया। वर्ष 2003 में क्लर्क बना तो वेतन बढक़र 7000 हो गया। वर्ष 2006 में छठवां वेतनमान लगने के बाद तनख्वाह 20-25 हजार हो गई। वर्ष 2011 में सहायक ग्रेड- 2 बना और तनख्वाह 25-32 हजार रुपए हो गई। लोकायुक्त टीम जांच कर रही है कि उसने इतनी संपत्ति कैसे और किन स्त्रोतों से जमा की।

"संपत्ति व संबंधित दस्तावेज जब्त कर जांच की जा रही है। छोटी सी नौकरी में इतनी संपत्ति किन स्रोतों से जमा की गई, इसका हिसाब क्लर्क धु्रव सिंह से मांगा गया है।"
धर्मवीर सिंह भदौरिया, डीएसपी लोकायुक्त ग्वालियर

Published on:
26 Aug 2018 02:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर