scriptबन रहा है कम दबाव का क्षेत्र, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रहें सावधान | Madhya Pradesh Daily Weather News Heavy Rain to Lash Districts | Patrika News
ग्वालियर

बन रहा है कम दबाव का क्षेत्र, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रहें सावधान

21 अगस्त को अच्छी बारिश की संभावना है….

ग्वालियरAug 19, 2022 / 04:26 pm

Ashtha Awasthi

heavyrainfall2.jpg

Heavy Rain

ग्वालियर। शहर में दो दिन से बारिश नहीं हुई, इससे फिर हल्की गर्मी और उमस महसूस हो रही है। शुक्रवार को सुबह धूप निकलने के साथ हवा चलने से मौसम अच्छा रहा, लेकिन दोपहर में हल्की गर्मी हो गई। इसके बाद कुछ देर के लिए काली घटाएं छा गईं, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम के उतार-चढ़ाव से दिन का तापमान .9 डिग्री कम हो गया, तो रात का .9 डिग्री बढ़ गया। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक अति कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे शहर के कुछ हिस्सों मेंबारिश की संभावना है। इसके बाद 21 अगस्त को अच्छी बारिश की संभावना है। बात तापमान की करें तो शहर में अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम 24.8 डिग्री दर्ज किया गया।

वहीं मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है। इसके लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से दक्षिण मध्य सहित पर्वतीय राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसका असर आज से यानी शुक्रवार से अगले चार दिन तक देश के कई राज्यों में दिखाई देगी। कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश के आसार है। वहीं बात एमपी की करें तो यहां पर शहडोल, रीवा संभाग, पन्ना, छतरपुर, सागर, कटनी, सिवनी और मंडला जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश

जिले – बारिश हुई – सामान्य वर्षा – ज्यादा
भोपाल -1237.8 – 644.5 – 92 प्रतिशत
बैतूल – 1239 – 702.4 – 76 प्रतिशत
छंडवाड़ा – 1182.7 – 671.4 – 76 प्रतिशत
राजगढ़ – 1038.7 – 605.4 – 72 प्रतिशत
देवास – 1012.1 – 309.7 – 66 प्रतिशत

इन जिलों में सबसे कम बारिश

जिले – बारिश हुई – सामान्य वर्षा – प्रतिशत कम
सीधी – 383.1 – 656.5 – 42
रीवा – 678.5 – 642.8 – 41
दतिया – 323.7 – 506 – 36
िसंगरौली – 394.3 – 562.9 – 30
टीकमगढ़ – 470.2 – 641.1 – 27

इन राज्यों में होगी हल्की बारिश

जम्मू कश्मीर, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, गुजरात, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। केरल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।

सात डिग्री का आया अंतर

मौसम में आ रहे बदलाव से तापमान में दिन के 12 घंटों में 7 डिग्री का अंतर देखने में आया है। सुबह तेजी से पारा चढा, लेकिन दोपहर और शाम को तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा।

दिन में ऐसे बदला पारा

– सुबह- 5.30- 25.8

– सुबह-8.30- 28.6

– सुबह- 11.30- 30.8

– दोपहर- 2.30- 32.0

– शाम- 5.30- 31.6

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d3kdu

Home / Gwalior / बन रहा है कम दबाव का क्षेत्र, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रहें सावधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो