8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन ससुराल में कर रही थी इंतजार और हादसे में जिंदा जल गया भाई, कमजोर दिल वाले न देखें तस्वीरें, दिल दहला लेगा ये मंजर

हादसा इतना भयानक था कि टवेरा में आग लग गई और गाड़ी में आगे बैठे ड्रायवर सहित एक युवक जिंदा जल गए। वहीं अन्य तीन युवक बुरी तरह से झुलस गए हैं।

2 min read
Google source verification
man burnt in car alive, two youth burnt alive in car, live video of deadly accident near dabra, dabra accident ka live video, live video of dabra accident, youth burnt in car, tavera and container collision, road accident, sister was waiting and brother burnt alive, gwalior news, gwalior news in hindi, mp news

ग्वालियर/डबरा। शादी के बाद बहन को पहली बार पीहर लाने निकले जाट परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। चारो भाई जिस टवेरा से ग्वालियर अपनी बहन को लेने जा रहे थे वो टेकनपुर के पास सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि टवेरा में आग लग गई और गाड़ी में आगे बैठे ड्रायवर सहित एक युवक जिंदा जल गए। वहीं अन्य तीन युवक बुरी तरह से झुलस गए हैं।

हत्या के आरोपी की बहन को दुकान में घुसकर मारी गोली, 1 पकड़ा दो आरोपी फरार, मामला सुनकर दंग रह जाएंगे

जानकारी के मुताबिक डबरा के महावीरपुरा में रहने वाले जाट के चार भाई अपनी बहन को ससुराल से पहीर लेने जा रहा था। जाट परिवार के हितेन्द्र सिंह जाट अपने छोटे भाई हर्षित जाट पुत्र महेन्द्र सिंह जाट अपने दो चचेरे भाई रॉकी और रोहित के साथ सुबह ५ बजे टवेरा गाड़ी से ग्वालियर की ओर निकले। जब इनकी टवेरा गाड़ी टेकनपुर के पास कल्यानी तिराहा के पास पहुंची तभी सामने से आ कंटेनर से जा भिड़ी। हादसे में ड्रायवर मूर्त उर्फ मोहन सिंह पुत्र मानसिंह और हितेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

पिता ही निकला अपने बेटे की किडनैपिंग का मास्टरमाइंड, वजह ऐसी कि सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न


ऐसे हुआ हादसा

जाट परिवार के चारों भाई डबरा से सुबह निकले थे और कोहरा और सर्दी होने के कारण गाड़ी में हॉट एसी को ऑन कर रखा था। जब ये लोग बिलौआ थााना की हद में आने वाले कल्यानी तिराहे पर पहुंचे तभी सामने से एक कंटेनर भी आ रहा था। कंटेनर चालक और टवेरा चालक दोनो ने ही गाड़ी एक साइड मोड दी, जिसके कारण टवेरा साइड से कंटेनर में जा घुसी। इस टक्कर से टवेरा का एसी फट गया और गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में ड्रायवर और आगे बैठे हितेन्द्र सिंह जिंदा ही जल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बहन इंतजार करती रही, भाई नहीं आया, आई तो उसकी मौत की खबर
हादसे में मरने वाले हितेन्द्र की बहन की शादी अभी कुछ रोज पहले तीन दिसंबर को ग्वालियर में हुई थी। ससुराल में आने के बाद उसे पहली बार पीहर ले जाने के लिए डबरा से चारो भाई बहुत खुशी से निकले थे और बहन भी अपने भाइयों का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही थी, लेकिन बहन और जाट परिवार की खुशियों का एकदम से ग्रहण लग गया। बहन भाई का इंतजार कर रही थी, लेकिन भाई नहीं आया। आई तो उसकी मौत की खबर।


ICICI बैंक में ब्रंाच मैनेजर है मृतक
मृतक हितेन्द्र सिंह जाट की उम्र २७ साल है और वो दतिया में आईसीआईसीआई बैंक में ब्रंाच मैनेजर है। मृतक की शादी को अभी महज डेढ़ साल हुआ है और उसका चार माह का एक बच्चा है।