
दतिया। तलैया मोहल्ला में तीन युवकों ने द्वारा एक युवक पर तलैया मोहल्ला में शराब के नशे में गोली चलाई गई है जिसमें घर के सामने खड़े एक मुस्लिम युवक की गोली लगने से घायल हो गया है।
गोली चलाने वाले तीनों बदमाश युवक शराब के नशे में थे। बताया जा रहा है कि इन युवकों के पीछे पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई थी भागते-भागते युवक तलैया मोहल्ला कोरी गली घुस गए जहां उन्होंने लड़कियों को अश्लील शब्द गालियां दी। इससे बाहर बैठे युवकों ने गाली देने से मना किया तो तीनों युवक प्रेम उर्फ विक्कू पुत्र कन्हैया रजक, छोटू पुत्र कन्हैया रजक, मनोज पुत्र राम जाति रजक निवासी महलों के नीचे तलैया मोहल्ला कट्टा लेकर आए और जाकिर उर्फ़ बाटू खान को कट्टे से गोली मार दी।
चली हुई गोली युवक के लेफ्ट हैंड में लगी जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इसकी जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंच गई है और इसकी छानबीन कर रही है मौके पर दतिया एसडीओपी आरसी भोज अस्पताल पहुंच गए हैं और इसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया हैं।
दतिया। जिले की इंदरगढ़ तहसील में रहने वाले विजय गुप्ता का 11 साल का बेटा घर से गायब हो गया है। बच्चा होली वाले दिन की शाम से ही गायब है। पहले तो परिवार वालों को लगा की मुह्ल्ले में कहीं बच्चा अपने दोस्तों के साथ घूम रहा होगा। लेकिन देर होने पर वो घर नहीं आया तो घरवालों ने बच्चे की तलाश शुरू की। दोस्तों व आसपास के लोगों से पूछने पर बच्चे का बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर विकास गुुप्ता ने पुलिस थाने में जाकर बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे को ढूंढना शुरू कर दिया है। बच्चे के पिता का कहना है कि उनके बेटे का अपहरण हुआ है। शाम ६ बजे से बच्चे का कुछ पता नहीं चला है।
Published on:
03 Mar 2018 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
