scriptमाता वैष्णोदेवी दर्शन जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 9 जुलाई से चलेंगी ये ट्रेनें | Many trains have started again in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

माता वैष्णोदेवी दर्शन जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 9 जुलाई से चलेंगी ये ट्रेनें

अब यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी….

ग्वालियरJul 06, 2021 / 02:37 pm

Ashtha Awasthi

train.png

special train

ग्वालियर। कोरोना के चलते बंद ट्रेने अब और पटरी पर आ रही है। इसी के तहत पिछले डेढ़ साल से बंद हिमसागर एक्सप्रेस व चंडीगढ़ देहरादून को चलेगी, जिसमें कन्याकुमारी-वैष्णो देवी धाम कटरा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन कन्याकुमारी से 9 जुलाई से (प्रत्येक शुक्रवार) व वैष्णो देवी धाम कटरा से 12 जुलाई से (प्रत्येक सोमवार) से किया जाएगा।

यह ट्रेन कन्याकुमारी से प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान कर मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर दोपहर 2.48 बजे व अगले दिन सोमवार को सुबह 10.35 बजे अपने गंतव्य स्टेशन वैष्णो देवी धाम कटरा पहुंचेगी। वहीं सोमवार रात्रि 10.30 बजे वैष्णो देवी धाम कटरा स्टेशन से प्रस्थान कर 5 अगले दिन मंगलवार को समय 7.50 बजे ग्वालियर स्टेशन व प्रस्थान कर दो दिन बाद (गुरुवार) को रात्रि 10.25 बजे अपने गंतव्य स्टेशन कन्याकुमारी पहुंचेगी।

वहीं मदुरई-चंडीगढ़ (साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन मदुरई से 11 जुलाई से (प्रत्येक रविवार) व गाड़ी संख्या 02688 का संचालन चंडीगढ़ से 16 जुलाई से (प्रत्येक शुक्रवार) को किया जाएगा। मदुरई से प्रत्येक रविवार रात्रि 11.35 बजे प्रस्थान कर मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर शाम 4.08 बजे पहुंचेगी। वापसी में शुक्रवार सुबह 8.5 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से प्रस्थान कर उसी दिन शाम 7.50 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82al0p

Hindi News/ Gwalior / माता वैष्णोदेवी दर्शन जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 9 जुलाई से चलेंगी ये ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो