29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री बोले- शहर की सफाई व स्ट्रीट लाइटों से संतुष्ट नहीं, सडक़ों में गड्ढे भी

शहर की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट व सडक़ों से लोग परेशान हैं। अब यह परेशानी शहर के माननीयों को भी दिखने लगी है। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता के साथ हुई बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। शहर की सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है। इंदौर की तर्ज पर ग्वालियर को बेहतर क्यों नहीं किया जा रहा है। उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने खराब सडक़ों की पीड़ा बताई। कांग्रेस विधायकों ने भी अपनी विधानसभाओं को लेकर समस्याओं का अंबार लगा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
मंत्री बोले- शहर की सफाई व स्ट्रीट लाइटों से संतुष्ट नहीं, सडक़ों में गड्ढे भी

मंत्री बोले- शहर की सफाई व स्ट्रीट लाइटों से संतुष्ट नहीं, सडक़ों में गड्ढे भी

दरअसल मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के निर्देश पर जिले के विकास के लिए अपर मुख्य सचिव व ग्वालियर संभाग के प्रभारी केसी गुप्ता जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेने आए थे। उन्होंने कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। विधायक सतीश सिकरवार व महापौर शोभा सिकरवार ने कहा कि नगर निगम तंगहाली से गुजर रहा है। अनुदान का फंड नहीं मिल रहा है। चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि में बढ़ोतरी होनी चाहिए, लेकिन उसमें कटौती की जा रही है। जबतक योजना में फंड नहीं आएगा, काम शुरू नहीं हो सकेंगे। इंदौर की तर्ज पर सफाई चाहते हैं, लेकिन मैनपावर व मशीनें नगर निगम के पास नहीं है। ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में अवैध शराब बिक्री की समस्या बताई। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई बैठक में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, सुरेश राजे व साहब सिंह गुर्जर, बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल व सांसद प्रतिनिधि रामेश्वर भदौरिया सहित संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर आदि मौजूद थे।

मंत्री व विधायकों ने यह दिए सुझाव

Story Loader