31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस के सामने BF  को बताया भैया, मां आई तब खुली नाबालिग की पोल

शहर के बालभवन के पास पार्क में दो युवकों के साथ बैठी नाबालिग लड़की से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह भड़क गई। उसने युवकों को अपना भाई बताते हुए कहा कि भाई के साथ बैठी हूं तो क्या गुनाह कर दिया।  लेकिन पुलिस को उसकी बात पर भरोसा नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification

image

Shyamendra Parihar

Jan 11, 2017

minor girl caught with boy friend

minor girl caught with boy friend

ग्वालियर। शहर के पार्क और गार्डन इन दिनों लव पॉइंट बन गए है। सुरक्षा और पहरे के अभाव में ऐसे पार्क कपल्स के लिए बेस्ट मीटिंग प्लेस बनते जा रहे हैं। बीते रोज निर्भया सेल ने शहर के कई पार्क व गार्डन्स में दविश देकर वहां बैठे कपल्स को भगाया।






शहर के बालभवन के पास पार्क में दो युवकों के साथ बैठी नाबालिग लड़की से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह भड़क गई। उसने युवकों को अपना भाई बताते हुए कहा कि भाई के साथ बैठी हूं तो क्या गुनाह कर दिया। लेकिन पुलिस को उसकी बात पर भरोसा नहीं हुआ। पुलिस ने फोन करके लड़की की मां को वहां बुला लिया। तब पता चला कि लड़की जिन युवकों को भाई बता रही थी वे उसके दोस्त थे। पुलिस ने लड़की को समझाइश देकर उसकी मां के हवाले कर दिया।






महिला थाना प्रभारी मंगलवार को पार्कों में चेकिंग करने पहुंची। उन्हें बालभवन में दो युवकों के साथ एक नाबालिग लड़की बैठी दिखाई दी। जब लड़की से पार्क में बैठने का कारण पूछा तो वह भड़क गई। युवकों से पूछताछ की तो एक ने खुद को लहार का दूसरे ने ग्वालियर का बताया। लड़की की मां को बुलाया तो उन्होंने बताया वह उन युवकों को नहीं जानती। उनकी बेटी सहेली के घर जाने की कहकर घर से निकली थी। मामला सामने आने पर मां ने भी उसकी फटकार लगाई।






स्कूल जाना था पर पहुंच गई पार्क में
शहर के फूलबाग में सुबह सुबह निर्भया सेल ने कार्रवाई की। निर्भया टीम को देखकर कपल्स यहां वहां भागते हुए दिखाई दिए। इसी बीच निर्भया टीम ने एक कपल को पकड़कर पूछताछ की तो टीम के होश उड़ गए। युवती घर से स्कूल के लिए निकली थी। पहले तो उसने पब्लिक टॉयलेट में कपड़े बदले फिर पार्क में अपने बॉयफे्रंड से मिलने पहुंची।







घर से स्कूल के लिए कहकर निकली युवती ने ड्रेस चेंज कर अपने बॉय फ्रेंडको बुलाया और फूलबाग इलाके में सुनसान जगह पर दोनों बैठ गए। इस बीच पुलिस की निर्भया सेल पहुंची तो दोनों भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने लड़की को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। अंत में उसके पिता को बुलाकर पूरी जानकारी दी गई।
Story Loader