13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2018: लिस्ट जारी होते ही भाजपा नेत्रियों का झगड़ा सडक़ों पर,दिग्गज नेताओं में हडक़ंप

MP Election 2018: लिस्ट जारी होते ही भाजपा नेत्रियों का झगड़ा सडक़ों पर,दिग्गज नेताओं में हडक़ंप

2 min read
Google source verification
bjp

MP Election 2018: लिस्ट जारी होते ही भाजपा नेत्रियों का झगड़ा सडक़ों पर,दिग्गज नेताओं में हडक़ंप

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी की दो नेत्रियों का झगड़ा अब सडक़ पर आ गया है। भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण की सह मीडिया प्रभारी ने महिला जिला अध्यक्ष पर उनके पति को भडक़ाकर उनकी मारपीट करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने माधोगंज थाने में शिकायती आवेदन देते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। हालांकि जिला अध्यक्ष इन आरोपों को झूठा बता रही हैं। झगड़ा भाजपा की रेखा कुशवाह और ममता बघेल के बीच का है।

यह भी पढ़ें : mp election 2018 : भाजपा के ये दिग्गज नेता विकास के लिए कभी नहीं हुए एक,चुनाव पर पड़ेगा बड़ा असर

रेखा वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण की सह मीडिया प्रभारी हैं, जबकि ममता जिला अध्यक्ष हैं। रेखा का कहना है कि पार्टी के काम को लेकर ममता से उनका झगड़ा हो गया था। इसके बाद से वह मुझसे टशन रखने लगी हैं। मेरे पति काशीराम कुशवाह को भडक़ाकर मुझे आए दिन पिटवाती हैं।

यह भी पढ़ें : mp election 2018 : टिकट के दावेदारों की बढ़ीं धडक़नें,दिनभर घनघनाते रहे मोबाइल

यही नहीं अन्य लोगों को भी मुझसे लडऩे के लिए उकसाती हैं। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके जिम्मेदार पति काशीराम और ममता होगी, इसलिए इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : लक्जरी गाड़ी से 1.12 करोड़ नकद जब्त,भाजपा??-कांग्रेस सहित अधिकारियों में हडक़ंप

मोहरा बनाकर भडक़ाया गया है
"मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। रेखा एक अच्छी महिला हैं। मैने ही उन्हें पार्टी में सम्मानीय पद दिलवाया था। उन्हें मोहरा बनाकर मेरे खिलाफ भडक़ाकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बात को रेखा समझ नहीं पा रही हैं।"
ममता बघेल, जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण

मामले की जांच की जा रही है
"रेखा कुशवाह ने थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।"
सुरेन्द्र सिंह गौर, टीआइ माधोगंज थाना