29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्यूटी जा रहे दोस्तों को पीछे से वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें दो दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां ड्यूटी के लिए निकले दो कर्मचारियों की मौत हो गई। बाइक सवारों को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

दरअसल, सूर्या फैक्ट्री में दोनों दोस्त सुबह 5 बजे ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जब वह भिंड रोड पर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 के पास पहुंचे। उसी वक्त पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर महाराजपुरा थाना पुलिस शवों को निगरानी के लिए जेएएच अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

दरअसल, मृतकों की पहचान भूप सिंह सिकरवार और पड़ोसी मुकेश के रूप में हुई। दोनों साथ ही में ही फैक्ट्री में काम करते थे। वह रोजाना मालनपुर तक का सफर करते थे। ज्यादातर बस से दोनों फैक्ट्री के लिए जाया करते थे। किसी कारणवश उन्होंने आज बाइक से जाने का निर्णय लिया।

दोस्त ने देखकर बेटे को दी सूचना


दोनों दोस्तों के पीछे बाइक पर अमित भी आ रहा था। उसने सड़क पर दोनों को पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। बेटे ने मौके पर पहुंचकर देखा। तब तक पिता की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से वाहन की पहचान कर रही है।

Story Loader