13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंडन कराकर बने कान्हा के प्रतिरूप

- पूज्य सिंध हिन्दू जनरल पंचायत का 20वां सामूहिक मुंडन संस्कार, 220 बच्चों का हुआ मुंडन

less than 1 minute read
Google source verification
मुंडन कराकर बने कान्हा के प्रतिरूप

दानाओली स्थित झूलेलाल मंदिर में दशहरे पर छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार किया गया।

ग्वालियर. छोटे-छोटे बच्चे पीतांबर धारण किए हुए यशोदानंदन कान्हा के प्रतिरूप दिखाई दे रहे थे और उनके अभिभावकों के मन में खुशी थी कि उनके बालक दशहरे के शुभ अवसर पर अपना मुंडन कराकर संस्कारों की पाठशाला मेंं कदम रख चुके हैं। रविवार को कुछ ऐसा ही दृश्य था दानाओली स्थित झूलेलाल मंदिर का, जहां पूज्य सिंध हिन्दू जनरल पंचायत की ओर से पंगति सुधार कमेटी ने 20वें सामूहिक मुंडन संस्कार का आयोजन किया था। पंचायत के अध्यक्ष श्रीचंद वलेचा और मीडिया प्रभारी अमर माखीजा ने बताया कि 220 बच्चों का मुंडन किया गया। कोविड-19 के चलते 40-40 बच्चों को बुलाकर उनका मुंडन संस्कार संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी मौजूद थे। इस मौके पर संतोष वाधवानी, प्रहलाद रोहिरां, श्रीचंद पंजाबी, विजय वलेचा, मुकेश वासवानी, जय जयसिंघानी, अमृत माखीजानी, निर्मल बहिरानी, अशोक अछरा, पंडित हरीश शर्मा, पंडित सुनील शर्मा, पंडित अनिल महाराज आदि मौजूद थे।

ऐसेे हुआ मुंडन संस्कार
मुंडन संस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद सभी बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया। मुंडन होने के बाद हरिद्वार से लाए गए गंगाजल से बच्चों को नहलाया गया। तत्पश्चात बच्चों को मथुरा से लाए गए पीतांबर वस्त्र, मुरली व मुकुट आदि पहनाए गए।