पूर्व डीजीपी की रिश्तेदार मृतक छात्रा, सहेली को मारने आए थे हत्यारे,
ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में एक कोचिंग छात्रा का सरेआम मर्डर कर दिया गया। तीन लडक़ों ने बीच सडक़ पर गोलियां बरसाईं। कोचिंग से लौट रही 11 वीं की छात्रा की तीनों लडक़ों ने बेटी बचाओ चौराहे की सडक़ पर घेरकर हत्या कर दी। हत्यारे उसकी सहेली को मारने आए थे।
हत्या का मास्टरमाइंड छात्रा को एक साल से तंग कर रहा है। 6 दिन पहले भी छात्रा की मां ने माधौगंज थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। इसलिए हत्यारे बेखौफ थे। बीच सडक़ पर गोली चलाते समय हत्यारे का हाथ बहक गया तो गोली छात्रा की सहेली को जा लगीं। मृतका पूर्व डीजीपी की रिश्तेदार है। सरेआम हत्या की वारदात से जाहिर है कि अपराधियों में पुलिस का डऱ नहीं है।
सिकंदर कंपू निवासी शैलेन्द्र सिंह यादव की इकलौती बेटी 17 साल की अक्षया की तीन लडक़ों ने तिलक नगर कॉलोनी में गोलियां मारकर हत्या कर दी। अक्षया सहेली सोनाक्षी के साथ लक्ष्मीबाई कॉलोनी में कोचिंग से लौट रही थी। दोनों स्कूटर पर थीं। गाड़ी अक्षया चला रही थी।
बेटी बचाओ तिराहे से तिलक नगर की तरफ मुडीं तब सुमित रावत ने दो दोस्तों के साथ उन्हें घेरा। तीनों हत्यारे बाइक से उनका पीछा करते हुए आए थे। अक्षया और सोनाक्षी की गाड़ी के बाजू में आकर सुमित ने सोनाक्षी पर दो फायर किए लेकिन गोलियां अक्षया सिंह को लगीं। उसकी वही मौत हो गई।
एक साल से तंग कर रहा सुमित रावत
करूणा शर्मा ने बताया सुमित रावत उनकी बेटी को एक साल से तंग कर रहा है। नंवबर में सुमित, उसके भाई उपदेश और दोस्त ऋषभ ने उन्हें भी पीटा था। माधौगंज थाने में तीनों की रिपोर्ट भी दर्ज है। 6 दिन पहले भी सुमित ने बेटी को कोचिंग पर घेरा था। तब भी पुलिस को बताया था एएसआइ शाकिर खां ने कोचिंग पर जाकर सुमित को तलाशा भी था लेकिन वह भाग गया था। तब माधौगंज थाने में शिकायत करने गईं तो एसआइ प्रमोद शर्मा ने बात नहीं सुनी।
सहेली थी टारगेट
सोनाक्षी ने पुलिस को बताया- हम कोचिंग से लौट रहे थे, सुमित दो लडक़ों के साथ पीछा करता हुआ आया। वह चाहता है मैं उससे दोस्ती करूं लेकिन उससे बात नहीं करती। इसलिए तंग करता है। शाम को सहेली अक्षया के साथ कोचिंग से लौट रही थी, सुमित दो लडक़ों केे साथ पीछा करता हुआ आया। उसने मुझे टारगेट कर गोली चलाई। उसका हाथ हिल गया तो गोली सहेली को लग गईं।
आरोपियों को जल्द करेंगे गिरफ्तार
इस संबंध में ग्वालियर के एसएसपी राजेश चंदेल ने बताया कि छात्रा की हत्या करने वालों की तलाश की जा रही है। कुछ संदेही राउंडअप किए हैं। हत्यारे फिलहाल पकड़ से बाहर हैं। मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।