
निगम रिकॉर्ड में 3.19 लाख संपत्तियां पर नल कनेक्शन सिर्फ 1.67 लाख, 29047 घरों में बिजली कनेक्शन भी नहीं
ग्वालियर। नगर निगम सीमा क्षेत्र में जैसे-तैसे लोगों ने सर्वसुविधायुक्त रहने को घर तो बना लिए हैं। लेकिन इन घरों में उनका गुजारा पानी व बिजली के बिना ही हो रहा है। यह हम नहीं कह रहे है, बल्कि निगम के संपत्तिकर व जलकर और बिजली कंपनी द्वारा दिए गए बिजली व नल कनेक्शन के आंकड़े यह स्थिति बयां कर रहे हैं। नगर निगम के रिकॉर्ड में 319047 संपत्तियां दर्ज हैं, लेकिन इनमें नल कनेक्शन सिर्फ 1 लाख 67435 ही है।
हालांकि निगम अधिकारियों का दावा है कि इन संपत्तियों में करीब 50 हजार प्लॉट भी शामिल हंै। वहीं नगर निगम सीमा क्षेत्र में करीब एक हजार अवैध कॉलोनियों की लगभग 50 हजार संपत्तियां तो संपत्तिकर विभाग में दर्ज ही नहीं है। वहीं बिजली कंपनी के चारों जोन में बिजली कनेक्शनों की संख्या 2.90 लाख है। ऐसे में इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि शहर में 1 लाख 51565 घरों में नल के कनेक्शन नहीं है और 29047 घरों में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। वहीं इन उपभोक्ताओं पर नगर निगम व बिजली कंपनी के अधिकारी भी कार्रवाई नहीं कर रहे है। साथ ही ऐसे उपभोक्ता सक्षम होने के बाद भी न तो निगम से नल कनेक्शन ले रहे हैं और न ही बिजली का कनेक्शन ले रहे है। यह उपभोक्ता मनमानी चोरी की बिजली व पानी का उपयोग कर रहे हंै।
बिना बिल चुकाए कर रहे पानी-बिजली का इस्तेमाल
नगर निगम सीमा क्षेत्र में आज भी कई घरों में नल और बिजली के दो अथवा उससे अधिक कनेक्शन हंै। यदि अफसरों द्वारा फील्ड में जाकर सहीं ढंग से निरीक्षण जांच की जाए तो शहरभर में करीब 40 फीसदी संपत्तियां ऐसी सामने आएंगे, जिसमे रहने वाले लोग बिना बिल चुकाएं पानी व बिजली का धडल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं।
रिकॉर्ड में नहीं है अवैध कॉलोनी, कार्रवाई जारी
नगर निगम सीमा क्षेत्र में आज भी धडल्ले से बिल्डरों द्वारा कॉलोनी सेल व भवन शाखा में अधिकारियों से सांठगांठ कर अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है। इन अवैध कॉलोनियों संपत्तिकर व नल कनेक्शन सहित कोई भी रिकॉर्ड निगम में दर्ज नहीं है। हालांकि पूर्व में 429 अवैध कॉलोनियों को वैध करने के घोषणा के साथ 311 कॉलोनियों को वैध कर दिया गया है। लेकिन उसके बाद आज भी धडल्ले से अवैध कॉलोनी बन रही है। हालांकि निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
विधानसभा संपत्तियां नलकनेक्शन
"शहर में अवैध कॉलोनी व अवैध नल कनेक्शन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मैंने पीएचई के अधिकारी को फील्ड में जाकर अवैध कनेक्शन काटकर वैध कनेक्शन करने के लिए कहा है। अवैध कॉलोनी को लेकर भवन शाखा के अधिकारियों को भी कहा गया है।"
हर्ष सिंह आयुक्त नगर निगम
Published on:
14 Apr 2024 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
