6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समिति सदस्यों ने फीता डालकर नापी जमीन, कहीं अवैध तो कहीं बिना परमिशन के लगा दिए होर्डिंग

पांच सदस्यीय टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों का लिया जायजा

less than 1 minute read
Google source verification
समिति सदस्यों ने फीता डालकर नापी जमीन, कहीं अवैध तो कहीं बिना परमिशन के लगा दिए होर्डिंग

समिति सदस्यों ने फीता डालकर नापी जमीन, कहीं अवैध तो कहीं बिना परमिशन के लगा दिए होर्डिंग

ग्वालियर। होर्डिंग समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को निगम द्वारा शहरभर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए होर्डिंग, यूनिपोल का निरीक्षण किया। इस दौरान सदस्यों ने कई स्थानों पर फीता डालकर जांच की तो कम जगह की परमिशन होने के बाद भी होर्डिंग अधिक जगह लगा हुआ मिला। वहीं कई स्थानों पर समिति को अवैध होर्डिंग संचालित होते मिले तो कई स्थानों पर परमिशन किसी और जगह की और होर्डिंग कहीं और लगा मिला।

खुशखबरी : चिडिय़ाघर में लाए जाएंगे भेडिया, हिरण, चिंकारा सहित ये जानवर

वहीं नगर निगम परिषद में होर्डिंग शाखा की गड़बड़ी की शिकायत आने के बाद सभापति की ओर से पांच सदस्यीय समिति गठित कर जांच करने के निर्देश दिए गए थे। दोपहर को होर्डिंग समिति सदस्य रवि तोमर उपनेता प्रतिपक्ष, पार्षद विवेक सोनू त्रिपाठी, सरोज हेवराज कंसाना, भगवान सिंह कुशवाह, उमा सिंह यादव, संजीव पोतनीस व नोडल अधिकारी सतेंद्र सिंह भदौरिया, रितेश शिवहरे व अग्निहोत्री के साथ शहरभर में लगे होर्डिंग व यूनीपोल का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति सदस्यों को विभिन्न अनियमिताएं मिली। हालांकि टीम अब अन्य स्थानों पर भी निरीक्षण करेगी और इसकी रिपोर्ट तैयार कर सदन में पेश करेगी।