6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : चिडिय़ाघर में लाए जाएंगे भेडिया, हिरण, चिंकारा सहित ये जानवर

बिलासपुर के कालन पेंडरी जूलोजिकल पार्क और राजस्थान जोधपुर के मचिया गांधी प्राणी उद्यान से लाए जाएंगे जानवर

2 min read
Google source verification
खुशखबरी : चिडिय़ाघर में लाए जाएंगे भेडिया, हिरण, चिंकारा सहित ये जानवर

खुशखबरी : चिडिय़ाघर में लाए जाएंगे भेडिया, हिरण, चिंकारा सहित ये जानवर

ग्वालियर। शहरवासियों के लिए अब खुशखबरी आने वाली है, क्योकि गांधी प्राणी उद्यान (चिडिय़ाघर) में भेडिया, हिरण, चिंकारा व सैही को लाया जाएगा। इसके लिए चिडिय़ाघर प्रबंधन द्वारा प्रस्ताव बनाकर छत्तीसगढ़ बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलोजिकल पार्क और राजस्थान जोधपुर के मचिया गांधी प्राणी उद्यान को पत्र भेजा गया था। जहां से सहमति मिलने के बाद सेंट्रल जू अथॉरिटी को अनुमति के लिए पत्र भेजा गया है। यहां से अनुमति मिलते ही भेडिया के एक फीमेल, चिंकारा व हिरण के दो नर व तीन मादा और सैही का एक मेल व तीन फीमेल को लाया जाएगा। इसके लिए इसी महीने सेंट्रल जू अथॉरिटी की बैठक रखी गई और उसमें लगभग सभी बिंदुओं पर सहमति मिलना तय बताया जा रहा है।

यहां से गांधी प्राणी उद्यान में लाए जाएंगे ये जानवर
-राजस्थान जोधपुर के मचिया गांधी प्राणी उद्यान से भेडिया का एक फीमेल और चिंकारा के दो नर व 3 मादा को लाया जाएगा। वर्तमान में ग्वालियर चिडिय़ा घर में दो नर चिंकारा हैं। जबकि भेडिया नहीं है।
-छत्तीसगढ़ बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलोजिकल पार्क में हिरण के दो नर और तीन मादा और सैही के एक नर और तीन मादा को लाया जाएगा। अभी चिडिय़ाघर में हिरण तो है पर सैही नहीं है।

चिडिय़ाघर में बन चुकी है सहमति
गांधी प्राणी उद्यान (चिडिय़ाघर) प्रबंधन ने बताया कि जल्द ही बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलोजिकल पार्क और राजस्थान जोधपुर के मचिया गांधी प्राणी उद्यान से भेडिया, हिरण, चिंकारा व सैही को लाया जाएगा। इसके लिए पूर्व में दोनों चिडिय़ाघर में ग्वालियर गांधी प्राणी उद्यान (चिडिय़ाघर) से प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे। जिसमें सहमति मिलते ही सेंट्रल जू अथॉरिटी के पास प्रस्ताव भेजे गए और जल्द ही होने वाली बैठक में इस पर सहमति हो सकती है। अनुमति मिलते ही भेडिया, हिरण, चिंकारा व सैही चिडिय़ा घर में नजर आएंगे।

गिदों की भी संख्या बढकऱ हुई 14
गांधी प्राणी उद्यान(चिडिय़ाघर) में गिदों के संरक्षण के लिए भी लगातार कार्य किए जा रहे हैं। यही कारण है कि चिडिय़ाघर में इनकी संख्या बढकऱ 14 हो गई है। जबकि पांच साल पूर्व इनकी संख्या सिर्फ 5 थी। यही हाल कछुया पर भी हो रहा है और इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में 19 है, इसमें 6 फीमेल और 13 मेल है। जबकि पूर्व में सिर्फ 8 ही कछुआ थे।