17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का कहर : 6 अप्रैल को होनी थी इस अधिकारी की शादी, लोगों की जान बचाने उठाया बड़ा कदम

परिजनों ने बांट दिए थे 150 से अधिक कार्ड, शॉपिग का काम भी हो चुका है पूरा

2 min read
Google source verification
Naib Tehsildar jain postponed his marriage

कोरोना का कहर : 6 अप्रैल को होनी थी इस अधिकारी की शादी, लोगों की जान बचाने उठाया बड़ा कदम

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रशासन व स्वास्थ विभाग अलर्ट है और सभी अधिकारी व कर्मचारी दिन रात लोगों को इस बीमारी से बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। ऐसे में वह अपने घर तो जा ही नहीं पा रहे है। साथ ही अपने सभी कार्य को टाल रहे है। इसी कड़ी के चंबल के भिण्ड जिले की मौ सर्कल में पदस्थ एक नायब तहसीलदार ने अपनी शादी को ही स्थगित कर दिया है। मौ सर्कल में पदस्थ नायब तहसीलदार निशीकांत जैन ने कोरोना संक्रमण से आमजनों को बचाने लिए अपनी शादी को स्थगित कर कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने अर्जित अवकाश को भी निरस्त करने के लिए कलेक्टर को आवेदन दे दिया है, जिसे कलेक्टर ने भी स्वीकृत कर लिया है।

सिर्फ आठ दिन ही बचे थे बाकी
नायब तहसीलदार जैन की सगाई 17 फरवरी को शिवनी जिले के लखनादौन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंजलि जैन से हुई थी। उनकी शादी में सिर्फ 8 दिन का समय शेष रह जाने से दोनों पक्षों ने शादी की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। वर और कन्या पक्ष ने मैरिज हाउस,बैंड, क्राकरी, कैटरर्स को भी बुक कर लिया था। लगभग शॉपिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। दोनों परिवारों की ओर से नाते रिश्तेदारों को चि_ियां बांटने का काम भी शुरू कर दिया था। वर पक्ष ने 150 से अधिक कार्ड लोगों में बांट दिए है। पहले तो वधू पक्ष शादी करने को तैयार नहीं था,लेकिन जैन की सलाह पर वे मान गए।

हर जगह हो रही है प्रशांसा
परिजनों ने बताया कि बारात 6 अप्रैल को उनके पैतृक निवास ललितपुर पाली गांव से शिवनी जिले के लखनादौन कस्बे में जानी थी। जैन ने 29 मार्च से 15 अप्रैल तक अर्जित अवकाश से छुट्टी देने का आवेदन कलेक्टर को दिया था। कलेक्टर ने अवकाश स्वीकृत भी कर दिया। नायब तहसीलदार जैन ने दूसरा आवेदन देकर अपना अवकाश निरस्त करा लिया है। जैन द्वारा की गई पहल की चारों ओर प्रश्ंासा की जा रही है।