
Rain Alert
Rain Alert : जम्मू कश्मीर में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से शहर का मौसम प्रभावित हो गया है। इस महीने चार पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुके हैं। पांचवां 15 जनवरी को आ रहा है, जिससे ग्वालियर-चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी(Rain Alert) के आसार हैं। इससे दिन में सर्दी का सितम बढ़ेगा, लेकिन रात का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज होगा। मध्यम से घना कोहरा छाने की भी संभावना है।
सोमवार को सुबह 9 बजे तक मध्यम कोहरा छाया रहा। इससे तेज धूप नहीं निकल सकी और अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे दिन में सर्दी का अहसास रहा, लेकिन न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। तापमान सामान्य से ऊपर रहने पर चुभन कम रही। इस बार के सीजन में अब तक शीतलहर नहीं चली है, क्योंकि तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया है।
20 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच अंचल में कड़ाके की सर्दी(Rain Alert) रहती है। अंचल कोल्ड डे, सीवियर कोल्ड डे व शीतलहर व सीवियर शीतलहर की चपेट में रहता है। ग्वालियर में सिर्फ दो कोल्ड दर्ज हुए हैं। शीतलहर का अहसास नहीं हुआ है, क्योंकि तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया है।
कोहरे के चलते इन दिनों लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों से आ रही हैं। सोमवार को दिल्ली से आने वाली पातालकोट 6 घंटे, श्री धाम 5 घंटे, तेलंगाना 1.50 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से आई। वहीं नादेड़ से चलकर अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस 12 घटे की देरी से आई।
Published on:
14 Jan 2025 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
