30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर की निशा ने फेवरेट सॉन्ग्स पर लगाया अपने डांस का तडक़ा, यूट्यूब ने भी सराहा

रात-दिन की मेहनत और ऑडियंस के प्यार से पाया सिल्वर बटन

2 min read
Google source verification
ग्वालियर की निशा ने फेवरेट सॉन्ग्स पर लगाया अपने डांस का तडक़ा, यूट्यूब ने भी सराहा

ग्वालियर की निशा ने फेवरेट सॉन्ग्स पर लगाया अपने डांस का तडक़ा, यूट्यूब ने भी सराहा

ग्वालियर.

लोग जिसे मंजिल समझ ठहर जाते हैं, मैं उसे रास्ता मान चल पड़ती हूं। मेरा लक्ष्य अभी बहुत दूर है, जिसे मैं कब पा पाऊंगी, खुद को नहीं पता। बस एक मुसाफिर की तरह हर फील्ड में कर्म कर आगे बढ़ती जा रही हूं। यह कहना है ग्वालियर की निशा शर्मा का, जिन्हें यूट्यूब ने अभी सिल्वर बटन से नवाजा है। निशा एक अच्छी एक्ट्रेस, मॉडल, नृत्यांगना, बिजनेस गर्ल एवं यूट्यूबर हैं। वह फिल्म सिंगुलर्टी, सीरियल जोधा अकबर सहित कई शो में अभिनय कर चुकी हैं।

यूट्यूब में डाल चुकी 80 से अधिक गाने
निशा ने बताया कि डांस का मुझे बचपन से शौक था। लॉकडाउन में लोग घर पर थे और उन्होंने सोशलमीडिया में खूब समय बिताया। मैं घर पर फ्री थी। एक वीडियो घर की छत पर बनाया और अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दिया। लोगों ने एप्रिशिएट किया और डांस डालने को कहे। तब मैंने एक के बाद एक वीडियो बनाने शुरू किए। शहर एवं बाहर के लोगों का बहुत प्यार मिला। अभी तक मैं 80 से अधिक गाने पर डांस कर यूट्यूब पर डाल चुकी हूं।

15 दिन तैयारी के बाद कराती हूं शूट
निशा ने बताया कि मैंने अधिकतर नए गानों पर डांस किया। शूट के पहले गाने को अच्छे से देखा। स्टेप को बारीकी से समझा। दिन ने अपना काम और रात में घर पर प्रैक्टिस करती, फिर शूट के लिए तैयार होती। गाने के हिसाब से लोकेशन और ड्रेस चूज करती। एक गाने के शूट के पहले मेरी 15 दिन की मेहनत होती है।

मां के सिले कपड़े पहने और भाई ने किया शूट
निशा की सफलता के पीछे उनकी मां ऊषा और भाई शशांक का भी हाथ है। निशा जिन गानों पर डांस करती हैं, उसमें पहनी गई हर ड्रेस उनकी मम्मी तैयार करती हैं। डिजाइन भी उन्हीं का होता है और शूट का वीडियो बनाने से लेकर उसकी एडिटिंग तक का काम उनका भाई तैयार करता है।

छह माह में गोल्डन बटन का प्लान
निशा ने कहा कि यूट्यूब पर मेरे व्यूज मिलियन में हैं। हाल ही में 1 लाख सब्सक्राइबर होने पर मुझे सिल्वर बटन से नवाजा गया। अब छह माह में मुझे गोल्डन बटन एचीव करना है। इसके लिए मैंने स्ट्रेटजी प्लान की है।

Story Loader