
खुद की उम्र का भरोसा नहीं, लेकिन नई पीढ़ी को अच्छा वातावरण देने लगाए पौधे
शहर में हरियाली बढ़ाने की मुहिम जोरों पर है। इसी तारतम्य में शनिवार का दिन खास रहा। इस दिन ‘अपना घर’ के कैंसर रोगियों ने चित्रकूट धाम मंदिर में पौधरोपण किया। मरीजों का कहना था कि हमें अपनी उम्र का तो भरोसा नहीं है, लेकिन हम नई पीढ़ी को अच्छा वातावरण देने पौधरोपण कर रहे हैं। समाज को हम यह संदेश देना चाहते हैं कि स्वस्थ वातावरण के बीच ही स्वस्थ शरीर बनता है। इसलिए अपने शहर को हराभरा बनाने में सहयोग करें। प्रकृति से प्रेम करें।
हर मरीज ने लगाया एक पौधा
पौधरोपण कार्यक्रम में जालौन, शिवपुरी, दमोह, मुरैना के 18 मरीज और अटेंडर शामिल हुए थे, जो अपना इलाज ग्वालियर में करा रहे हैं और ‘अपना घर’ में रह रहे हैं। हर मरीज ने एक-एक पौधा लगाया। इसके पहले अपना घर की केयर टेकर टीम ने गड्ढे रोपे। इस दौरान ‘अपना घर’ के प्रोजेक्ट एसोसिएट नील सारस्वत, प्रोजेक्ट काउंसलर शुभम तोमर और स्वाति जैन मौजूद रहीं।
बारिश के बीच भी नहीं टूटा हौसला
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन मरीजों का हौसला कम नहीं हुआ। उन्होंने भीगते हुए आंवला, समी, चांदनी, बेल, गुलमोहर के पौधे लगाए।
Published on:
15 Jul 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
