16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीवाजी में ABVP तो एनएसयूआई ने माधव कॉलेज पर किया कब्जा,यहां क्लिक करें और जाने कौन कहां जीता

सरकारी व अनुदानित कॉलेजों और अचंल के अन्य कॉलेजों में दिनभर चले छात्रसंघ चुनाव के परिणाम शाम को घोषित कर दिए गए।

2 min read
Google source verification
student

youth

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी,सरकारी व अनुदानित कॉलेजों और अचंल के अन्य कॉलेजों में दिनभर चले छात्रसंघ चुनाव के परिणाम शाम को घोषित कर दिए गए। इस दौरान शहर के भागवत सहाय और राजा मान सिंह कॉलेज में दिनभर हुडदंग की स्थिति बनी रही। सोमवार सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू किया गया। ग्वालियर सहित अंचल के कॉलेजों में मतदान सही तरीके से कराने के लिए धारा-144 लगा दी गई है।

इस चुनाव में मुख्य रूप से एबीवीपी, एनएसयूआई और डीएसओ छात्र संगठन ने अपने समर्थकों को चुनाव जिताने पूरी ताकत लगा दी है। शाम को परिणाम घोषित हुए। जिसमें जीवाजी विश्वविद्यालय से एबीवीपी के सुमित कुमार ने एनएसयूआई की शिवानी को हराया। वहीं माधव कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अक्षय, उपाध्यक्ष के लिए करिश्मा खान,सचिव के लिए सोनाली तोमर सह सचिव के लिए चेतन शर्मा विजय घोषित हुई। महाराजा मान सिंह कॉलेज का चुनाव स्थगित को लेकर बड़ी संख्या में एनएसयूआई छात्र कॉलेज के मुख्यद्वार पर धरने पर बैठ गए। साथ ही मुरैना में चुनाव स्थगित कर दिया गया।

NSUI ने माधव कॉलेज में लहराया परचम
शहर के माधव कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने अपना परचम लहराया। जबकि अन्य जगहों पर एबीवीपी ने कब्जा किया। माधव कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए अक्षय, उपाध्यक्ष के लिए करिश्मा खान,सचिव के लिए सोनाली तोमर सह सचिव के लिए चेतन शर्मा विजय घोषित हुई। यह सभी एनएसयूआई से है।

यह रहे शहर व अंचल के परिणाम


दतिया पीजी कॉलेज
अध्यक्ष रानी यादव एनएसयूआई
सचिव ज्योति अहिरवार एनएसयूआई
उपाध्यक्ष दारासिंह कमरिया एनएसयूआई
सह सचिव संस्कार शर्मा एबीवीपी

दतिया गल्र्स कॉलेज
अध्यक्ष मीना केवट एबीवीपी
सचिव पूजा कुशवाह एबीवीपी
उपाध्यक्ष हेमलता केवट एबीवीपी
सह सचिव पुनम कुशवाह एबीवीपी

शासकीय पीजी कॉलेज भाडेर
अध्यक्ष राजकुमार दोहरे एनएसयूआई
सचिव किशोल गोस्वामी एनएसयूआई
उपाध्यक्ष अनुराधा ओझाा एनएसयूआई
सह सचिव राज्ञनी कुशवाह एनएसयूआई

श्योपुर कॉलेज
अध्यक्ष- रामअवतार मीणा एबीवीपी
उपाध्याय- प्रकृति शर्मा एबीवीपी
सचिव- पुजा अग्रवाल एबीवीपी
सहसचिव- सुकमा आदिवासी एबीवीपी

विजयपुर महाविद्यालय
अध्यक्ष- लक्ष्मी शर्मा एनएसयूआई
उपाध्यक्ष-आशुतोष मरैया एनएसयूआई
सचिव - अभिषेक शर्मा एनएसयूआई
सहसचिव - काम्या जादौन एनएसयूआई